IND vs ENG ODI: शैम्पेन की बरसात के बीच अर्शदीप ने उठाई ट्रॉफी, टीम इंडिया ने ऐसे मनाया जीत का जश्न
भारत ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में रविवार को खेला गया वनडे मुकाबला जीतकर इंग्लैंड को तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से मात दी. वनडे सीरीज में जीत के बाद टीम इंडिया ने मैदान पर जमकर जश्न मनाया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारतीय कप्तान रोहित शर्मा जैसे ही अपनी टीम के पास ट्रॉफी लेकर पहुंचे तो साथी खिलाड़ियों ने उन्हें शैम्पेन से नहला दिया. इस दौरान शिखर धवन, ऋषभ पंत और विराट कोहली ने जमकर शैम्पेन उड़ाई.
शैम्पेन की बरसात के बाद जब माहौल थोड़ा शांत हुआ तो रोहित शर्मा ने युवा खिलाड़ी अर्शदीप सिंह को ट्रॉफी दी. अर्शदीप ने ट्रॉफी उठाई और इसके बाद फिर से शैम्पेन उड़ने लगी.
भारत ने मैनचेस्टर वनडे में 5 विकेट से जीत दर्ज की. इस निर्णायक मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 259 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम ने शुरुआती तीन विकेट जल्दी गंवाने के बावजूद ऋषभ पंत (125) और हार्दिक पांड्या (71) की दमदार पारियों की बदौलत आसान जीत दर्ज की.
इस मैच से पहले भारत और इंग्लैंड की टीम सीरीज में 1-1 से बराबरी पर थी. भारत ने पहला मुकाबला 10 विकेट से जीता था तो दूसरे मुकाबले में इंग्लिश टीम 100 रन से विजयी रही थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -