इस एक ओवर ने मुश्किल में फंस रही टीम इंडिया के लिए बदल दिया मैच का रूख
कुलदीप यादव के पंचे के बाद लोकेश राहुल (नाबाद 101) की तूफानी पारी के दम पर भारत ने मंगलवार देर रात ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में खेले गए तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड को आठ विकेट से हरा दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा. राहुल की बेहतरीन पारी के दम पर भारत ने इस लक्ष्य को 18.2 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.
लेकिन कल देर रात हुए इस मैच को कोई भारतीय दर्शक नहीं देख पाए, इसलिए हम बता दें कि मैच की शुरूआत में एक पल ऐसा था जब इंग्लैंड की टीम ने पहले 5 ओवरों में बिना विकेट खोए 50 रन बना लिए थे और लगने लगा था कि भारत के लिए लक्ष्य 200 रनों का भी हो सकता है.
जेसन रॉय और जोस बटलर ने विस्फोटक बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय गेंदबाज़ों को मुश्किल में डाल रखा था. इसके बाद उमेश यादव ने रॉय को बोल्ड किया लेकिन फिर भी बटलर का कहर जारी था.
इंग्लैंड की टीम 12वें ओवर तक एक विकेट खोकर 95 रन बनाकर बड़े स्कोर की तरफ बढ़ती दिख रही थी. लेकिन तभी आया वो ओवर जिसने मैच को भारत की ओर धकेल दिया, वो ओवर था पारी का 14वां ओवर जिसे कुलदीप यादव ने फेंका.
इस एक ओवर में इंग्लैंड की टीम अर्श से फर्श पर आ गई. ओवर से पहले इंग्लैंड का स्कोर 106 रन पर 2 विकेट था.
इसके बाद ओवर की पहली गेंद पर ही कुलदीप ने कप्तान इओन मोर्गन को विराट के हाथों कैच आउट करवा दिया. लेकिन इस ओवर में अभी और टर्न आना बाकी थी.
कुलदीप कप्तान मोर्गन के विकेट से ही नहीं रुके, उन्होंनो ओवर की तीसरे गेंद पर पहले बेयरस्टो और फिर चौथी गेंद पर जो रूट स्टंप आउट करवाकर मैच का नक्शा ही बदल दिया.
एक वक्त पर बड़े स्कोर की तरफ बढ़ती दिख रही इंग्लैंड की टीम अब 14वें ओवर के समाप्त होने तक 109 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी. कुलदीप यादव के इस ओवर के बाद इंग्लैंड की टीम को बटलर भी नहीं उबार पाए और पूरी टीम 20 ओवरों में महज़ 159 रन ही बना सकी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -