T20 WC: नामीबिया के खिलाफ हार के बाद टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकती है एशियाई चैंपियन श्रीलंका, जानें समीकरण
T20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले मैच में बड़ा उलटफेर हुआ. इस मैच में नामीबिया ने एशिया कप चैंपियन श्रीलंका को 55 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. बहरहाल, नामीबिया की इस जीत ने टूर्नामेंट में रोमांच भर दिया है. (फोटो क्रेडिट- आईसीसी)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल, नामीबिया के खिलाफ श्रीलंका को 55 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद एशिया कप चैंपियन का नेट रन रेट भी बिगड़ गया है. इस खराब नेट रन रेट के कारण श्रीलंका के सुपर-12 राउंड में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है. (फोटो क्रेडिट- आईसीसी)
नामीबिया के खिलाफ हार के बाद सुपर-12 राउंड में श्रीलंका के पहुंचने की उम्मीदों पर पारी फिर सकता है. दरअसल, एशिया कप चैंपियन श्रीलंका अगर एक मैच और हारती है, तो सुपर-12 राउंड में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लग सकता है. (फोटो क्रेडिट- आईसीसी)
image 4
श्रीलंका की टीम अब 18 अक्टूबर को यूएई के खिलाफ मैदान पर उतेरगी. इसके बाद श्रीलंकाई टीम 20 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के सामने होगी. बहरहाल, नीदरलैंड्स ने यूएई के खिलाफ जीत दर्ज की. ऐसे में अगर नीदरलैंड्स की टीम श्रीलंका को हरा दे तो वह सुपर-12 राउंड में पहुंच जाएगी. (फोटो क्रेडिट- आईसीसी)
श्रीलंका को सुपर-12 राउंड में पहुंचने के लिए अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे, लेकिन अगर एक मैच में हार मिलती है तो दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा. अगर ऐसा होता है तो फिर श्रीलंका का खराब नेट रन रेट खेल बिगाड़ सकता है. (फोटो क्रेडिट- आईसीसी)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -