In Photos: दुबई में MS Dhoni के नाम पर है एक खास रोड, जानिए कैसे स्ट्रीट को मिला पूर्व भारतीय कप्तान का नाम
महेंद्र सिंह धोनी अपनी मैच जिताऊ पारीयों के लिए काफी मशहूर हैं. उन्होंने अपने अतंर्राष्ट्रीय करियर में भारत को कई मैचों में शानदार पारी खेल जीत दिलाई है. अपनी पारियों में धोनी काफी दर्शनीय छक्के लगाया करते थे. (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं आईपीएल में भी उनका काफी दबदबा है. आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलते हुए एक मैच के 20वें ओवर में उन्होंने एक लंबा छक्का लगाया, जो ग्राउंड के बाहर चला गया. ग्राउंड के बाहर जिस जगह पर गेंद गिरी, गूगल मैप्स ने उस जगह का नाम ‘धोनी सिक्स’ रख दिया. (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, धोनी का छक्का लगाने से पहले इस रोड का कुछ भी नाम नहीं था, लेकिन धोनी के छक्के के बाद इस रोड का नाम ‘धोनी सिक्स’ रख दिया गया है. धोनी अपने ऐसे अनोखे कारनामों के लिए जाने जाते हैं. (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
धोनी ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 359 छक्के लगाए हैं. वहीं उन्होंने कुल 1486 चौके जड़े हैं. छक्के चौकों के अलावा धोनी अपनी तेज़-तर्रार रनिंग के लिए भी काफी मशहूर थे. (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
पूर्व भारतीय कप्तान इन दिनों आईपीएल 2023 की तैयारियों में जुटे हैं. इससे पिछले साल उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स का हालत काफी खराब रही थी. इस बार वो टीम को शीर्ष पर पहुंचाना चाहेंगे. (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
धोनी ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने बल्लेबाज़ी करते हुए 38.09 की औसत से 4876, वनडे में 50.57 की औसत से 10773 और टी20 इंटरनेशनल में 37.60 की औसत व 126.13 के स्ट्राइक रेट से 1617 रन बनाए हैं. (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -