वर्ल्ड कप 2019 के सबसे खराब प्लेइंग 11 में शामिल है इन खिलाड़ियों के नाम, ये है पूरी लिस्ट
वर्ल्ड कप 2019 में कई टीमें ऐसी थी जिन्होंने अपने मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया तो वहीं इन टीमों के स्टार खिलाड़ियों ने सबसे बुरा प्रदर्शन किया. इन खिलाड़ियो में फॉर्म, कंसिस्टेंसी और बहुत सारी चीजों की कमी दिखी. तो चलिए नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appक्रिस गेल- ये खिलाड़ी 8 मैचों में सिर्फ 242 रन ही बना सका. इस दौरान गेल का एवरेज 30.25 का रहा तो वहीं स्ट्राइक रेट 88.32 का. गेल ने इस टूर्नामेंट में अपना सबसे बड़ा स्कोर सिर्फ 72 रन ही बनाया.
मार्टिन गप्टिल- साल 2015 में ये खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी था लेकिन इस टूर्नामेंट में गुप्टिल सिर्फ 186 रन ही बना सके. इस दौरान उनका एवरेज 20.86 का था. गुप्टिल इस वर्ल्ड कप में दो बार 0 रन पर आउट हो गए. वहीं सबसे बड़ा स्कोर गुप्टिल ने 72 रनों की खेली थी.
हाशिम आमला- आमला ने 7 मैचों में सिर्फ 203 रन ही बनाए. इस दौरान उनका एवरेज 64.86 का था. आमला ने 2 अर्धशतक तो मारा लेकिन पूरे टूर्नामेंट में एक भी छक्का नहीं मार पाए.
केदार जाधव- 34 साल का ये ऑल राउंडर ज्यादा कमाल नहीं कर पाया. 5 मैचों में ये खिलाड़ी सिर्फ 80 रन ही बना पाया. जाधव की धीमी बल्लेबाजी के कारण उन्हें सेमीफाइनल में मौका नहीं दिया गया.
ग्लेन मैक्सवेल- 100 से ज्यादा वनडे मैच खेलने वाला ये खिलाड़ी इस बार पूरी तरह से फ्लॉप रहा. 10 मैचों में गेल सिर्फ 177 रन ही बना सके. इस दौरान उनका एवरेज 22.12 का था.
शोएब मलिक- इस खिलाड़ी ने जिस तरह से वर्ल्ड कप में प्रदर्शन करने का सोचा था वैसे इनका वर्ल्ड कप नहीं गया. मलिक ने तीन मैचों में कुल 8 रन ही बनाए. मलिक का एवरेज इस दौरान 2.66 का था. टूर्नामेंट के दूसरे हाफ में मलिक को ड्रॉप कर दिया गया था. गेंदबाजी की अगर बात करें तो मलिक को पूरा टूर्नामेंट में सिर्फ 1 ही विकेट मिला तो वहीं अंत में वर्ल्ड कप के बाद मलिक ने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी.
सरफराज अहमद- पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद पूरी तरह से फेल हो गए. सरफराज ने 8 मैचों में कुल 143 रन ही बनाए. इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक मारा. जबकि पूरे टूर्नामेंट में वो उस स्तर की बल्लेबाजी नहीं कर सके जैसा एक कप्तान को करना चाहिए.
राशिद खान- टूर्नामेंट में जब ये खिलाड़ी आया था तब ये टॉप टेन गेंदबाजों की सूची में था लेकिन ये खिलाड़ी भी ज्यादा दमदार प्रदर्शन नहीं कर पाय. 9 मैचों में इस खिलाड़ी ने सिर्फ 6 विकेट लिए जहां इनका एवरेज 69.33 क रहा. पूरे टूर्नामेंट के दौरान 431 गेंदों में इस खिलाड़ी को 416 रन पड़े. हालांकि यहां इकोनॉमी 5.79 की थी.
मशरफे मोर्तजा- बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मोर्तजा ने कुल 8 मैचों में सिर्फ एक विकेट ही लिया तो वहीं पूरे इकोनॉमी 6 रन प्रति ओवर की थी. इस खिलाड़ी को 336 गेंदों पर 361 रन पड़े
कगिसो रबाडा- 9 मैचों में इस खिलाड़ी को कुल 11 विकेट मिले. रबाडा इस दौरान आईपीएल 2019 में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे. उन्हें इमरन ताहिर से सिर्फ एक विकेट ही कम मिले थे.
कुलदीप यादव- चाइनामैन को 7 मैचों में कुल 6 विकेट मिले जहां उनका एवरेज 56.17 का था. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 67 का था. पाकिस्तान के खिलाफ बाबर आजम का विकेट कुलदीप यादव के लिए सबसे बेहतरीन था लेकिन उसके बाद वो पूरी तरह से फेल रहे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -