IPL 2023 में यह 5 मैच फिनिशर खिलाड़ी दिखा सकते हैं जलवा, जानिए कौन-कौन लिस्ट में शामिल
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है. पिछले सीजन की तरह इस बार भी कुछ नए खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं. वहीं टी20 फॉर्मेट में मैच फिनिशर की भूमिका को काफी अहम माना जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसी कारण सभी टीमें ऐसे खिलाड़ियों पर अधिक ध्यान देती हैं जिनका आखिरी के ओवरों में स्ट्राइक रेट बेहतर रहता है. हम आपको ऐसे 5 खिलाड़ियों के बार में बताने जा रहे हैं, जो आगामी सीजन में मैच फिनिशर की भूमिका में अपना जलवा दिखा सकते हैं.
वेस्टइंडीज टीम के बाएं हाथ के खिलाड़ी शिमरोन हेटमायर की गिनती मौजूदा समय के विस्फोटक खिलाड़ियों में की जाती है. हेटमायर के लिए साल 2022 का आईपीएल सीजन काफी बेहतर कहा जा सकता है जिसमें 15 पारियों में वह 7 बार नाबाद पवेलियन लौटे थे. हेटमायर ने 153.92 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 314 रन पूरे सीजन में बनाए थे.
आंद्रे रसल आईपीएल इतिहास के अभी तक के सबसे शानदार मैच फिनिशर खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं. रसल ने पिछले सीजन में 12 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 174.48 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 335 रन बनाए थे. इसमें से रसल ने 192 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 119 रन स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ बनाए थे.
कुछ ही समय में वर्ल्ड क्रिकेट में टिम डेविड ने वर्ल्ड क्रिकेट में बिल्कुल ही एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हुए हैं. आईपीएल 2022 के सीजन में टिम डेविड ने 8 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 216.28 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए थे.
पिछले आईपीएल सीजन में गुजरात टाइटंस टीम की सफलता के पीछे डेविड मिलर की भी अहम भूमिका थी. मिलर ने आईपीएल 2022 के सीजन में 142.73 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 481 रन बनाए थे. डेविड मिलर आखिरी के ओवरों में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाते हैं और वह एक मैच विनर खिलाड़ी के तौर पर भी खेलते हैं. आईपीएल में मिलर का स्ट्राइक रेट 137.69 का अभी तक रहा है.
37 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के लिए आईपीएल का पिछला सीजन काफी शानदार कहा जा सकता है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के लिए फिनिशर की भूमिका को निभाते हुए दिनेश कार्तिक ने कुल 330 रन बनाए थे, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 183 का देखने को मिला था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -