Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में भारतीय टीम के लिए यह खिलाड़ी बन सकते मैच विनर
30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं. टीम इंडिया को अपना पहला ही मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. ऐसे में दबाव भरे इस मैच में कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए भले ही वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज उम्मीद के अनुसार नहीं रही, लेकिन इसके बावजूद इस साल गिल का बल्ला जमकर बोला है. गिल ने साल 2023 में 12 मैचों में 68.18 के औसत से 750 रन अब तक बनाए हैं. इसमें 3 शतकीय पारियां भी शामिल हैं. ऐसे में एशिया कप में उनका प्रदर्शन टीम के लिए काफी अहम होगा.
एशिया कप की टीम में प्रमुख स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव को शामिल किया गया है. वापसी के बाद से कुलदीप का गेंद से अब तक शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. साल 2023 में कुलदीप ने 11 मैचों में 22 विकेट 17.18 के औसत से हासिल किए हैं.
लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का एशिया कप में असली फिटनेस टेस्ट होगा. ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले बुमराह खुद को साबित भी करना चाहेंगे और यह भारतीय टीम के लिए काफी अच्छी बात भी है. बुमराह एक मैच विनर गेंदबाज हैं और उनके प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं.
विराट कोहली का एशिया कप में अब तक प्रदर्शन काफी शानदार देखने को मिला है. कोहली बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ी होते हैं और पाकिस्तान के खिलाफ भी उनके प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं.
साल 2018 में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में एशिया कप को आखिरी बार अपने नाम किया था. इस बार भी रोहित की नजरें बल्ले से बेहतर प्रदर्शन कर कुछ ऐसा ही करने पर होंगी. रोहित अब तक एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -