Pitch Controversy: भारत में 5 ऐसे मौके जब पिच को लेकर देखने को मिला विवाद, पुणे और अहमदाबाद की भी पिच शामिल
भारत में जब भी टेस्ट क्रिकेट खेला जाता है तो एक चीज को लेकर हमेशा सबसे ज्यादा बात देखने को मिलती है और वह है पिच का बर्ताव. एशियाई उपमहाद्वीप में स्पिन गेंदबाजों का खौफ हमेशा से देखने को मिला है और इसी कारण विदेशी मीडिया में यहां कि पिच को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा देखने को मिलती है. हम आपको ऐसे 5 पिच विवादों के बारे बताने जा रहे हैं जब भारत में टेस्ट मैच के दौरान सबसे ज्यादा उनकी चर्चा देखने को मिली थी. (फोटो सोर्स – सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई टेस्ट की पिच में कंगारू टीम 104 रनों के स्कोर का भी पीछा करने में कामयाब नहीं हो सकी थी. इस टेस्ट मैच में दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों को काफी संघर्ष करते हुए देखा गया था. इस मैच के बाद उस समय टीम के कप्तान रिकी पोटिंग ने पिच को लेकर बयान देते हुए कहा था कि यह टेस्ट मैच की विकेट के आसपास भी नहीं है. (फोटो सोर्स – सोशल मीडिया)
साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुणे में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान पिच को लेकर काफी ज्यादा विवाद देखने को मिली था. इस टेस्ट मैच में स्पिन गेंदबाजों को पहले दिन से ही काफी मदद मिलते हुए देखने को मिली थी. वहीं टीम इंडिया को 333 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. आईसीसी ने इस मैच के बाद पुणे की पिच को खराब रेटिंग दी थी. (फोटो सोर्स – सोशल मीडिया)
इंग्लैंड के खिलाफ साल 2021 में अहमदाबाद में खेला गया टेस्ट मैच सिर्फ 2 दिनों के अंदर ही समाप्त हो गया था. इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया की तरफ से अक्षर पटेल ने अकेले 11 विकेट अपने नाम किए थे. इंग्लैंड टीम ने इस टेस्ट मैच में हार के बाद पिच को इसका कारण बताया था. (फोटो सोर्स – सोशल मीडिया)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2023 में नागपुर टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने पिच को लेकर काफी ज्यादा हल्ला मचाया. जिसमें उनके अनुसार इस पिच को बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ बनाया गया है. टेस्ट मैच के 3 दिनों के भीतर खत्म होने के बाद आईसीसी की तरफ से भी यहां की पिच को औसत करार दिया गया था. (फोटो सोर्स – सोशल मीडिया)
इंदौर में खेले गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच सिर्फ 3 दिनों के अंदर ही समाप्त हो गया. इस मैच के पहले ओवर की 5वीं गेंद से पिच उखड़ने लगी थी, जिसके बाद इस मैच में भारतीय टीम को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. वहीं आईसीसी ने भी पिच को खराब करार देने के साथ 3 डीमैरिट प्वाइंट भी दिए. (फोटो सोर्स – सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -