Test Records: टेस्ट क्रिकेट में इन 5 बल्लेबाज़ों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, टॉप पर भारतीय दिग्गज
क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों में शुमार सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. सचिन ने 1989 से 2013 के बीच कुल 200 टेस्ट मुकाबले खेले, जिनमें 53.78 के एवरेज से 15921 रन बनाए. सचिन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 15000 से ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं. सचिन के नाम टेस्ट में 51 शतक और 68 अर्धशतक दर्ज हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. पोंटिंग ने सन 1995 से 2012 तक टेस्ट क्रिकेट खेला. उन्होंने 168 टेस्ट मुकाबलों में 51.85 के एवरेज से 13378 रन बनाए. पोंटिंग ने अपने टेस्ट करियर में 41 शतक और 62 अर्धशतक लगाए.
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जैक कैलिस (Jacques Kallis) टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं. कैलिस ने 1995 से 2013 के बीच 166 टेस्ट मुकाबले खेले, जिनमें 55.37 के एवरेज से 13289 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 45 शतक और 58 अर्धशतक लगाए.
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और वर्तमान में हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के नाम भी टेस्ट क्रिकेट में कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं. प्राइवेट में सन 1996 से 2012 तक टेस्ट क्रिकेट खेला. उन्होंने 164 टेस्ट मुकाबलों में 13288 रन बनाए. द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में 36 शतक और 63 अर्धशतक लगाए.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक (Alastair Cook) इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. कुक ने 2006 से 2018 तक टेस्ट क्रिकेट खेला. एलिस्टर कुक ने 161 टेस्ट मुकाबलों में 12472 रन बनाए. उन्होंने अपने करियर में 33 शतक और 57 अर्धशतक लगाए. वह इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में शुमार हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -