एक्सप्लोरर
श्रीलंका दौरे के इन पांच खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप टीम में मिल सकती है जगह

टीम इंडिया (फाइल फोटो)
1/5

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले ईशान किशन ने श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी. इसके अलावा पहले टी20 मैच में उन्होंने 20 रनों की पारी खेली थी.
2/5

भारतीय तेज गेंदबाज राहुल चाहर ने श्रीलंका दौरे पर न सिर्फ अपनी गेंदबाजी बल्कि बल्लेबाजी से भी काफी बढ़िया प्रदर्शन किया है. उन्होंने दूसरे वनडे मैच में अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को सीरीज जिताई थी. उन्होंने इस मैच में 2 विकेट भी हासिल किए थे.
3/5

सूर्यकुमार यादव श्रीलंका दौरे पर सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं. वे टी-20 सीरीज के पहले मैच में खेले, जिसमें उन्होंने 50 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. इसके अलावा उन्होंने वनडे सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन कर टी-20 विश्वकप के लिए दावेदारी पेश कर दी है.
4/5

स्पिनर दीपक चाहर ने श्रीलंका दौरे पर अपनी गेंदबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 में एक विकेट, जबकि तीसरे टी-20 में तीन विकेट हासिल किए थे. कई दिग्गज उनकी तुलना अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान से भी कर रहे हैं.
5/5

स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भले ही ज्यादा विकेट लेने में सफल नहीं हुए और उन्हें टी20 सीरीज के शुरुआती दो मैचों में 2 विकेट ही मिले, लेकिन उनकी गेंदबाजी अच्छे स्तर की रही. ऐसे में उन्हें टी20 विश्वकप में टीम में शामिल किया जा सकता है.
Published at : 31 Jul 2021 09:40 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
राजस्थान
क्रिकेट
टेलीविजन
Advertisement


अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion