हसन अली समेत इन चार पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने रचाई भारतीय से शादी
किसी ने ठीक ही कहा है इश्क धर्म, फासले, दूरियां नहीं देखता है वो होना होता है तो बस हो ही जाता है. ऐसा ही कुछ इन दिनों दो मुल्कों की दीवार तोड़कर एक बार फिर से हुआ है. जी हां, पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ हसन अली जल्द ही भारत के हरियाणा की लड़की शामिया आरजू से शादी कर सकते हैं. खुद पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ हसन अली ने भी इस बात की पुष्टि की है कि उनके घरवाले शामिया के घरवालों से मिले हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन ऐसा पहली बार नहीं है जब भारत-पाकिस्तान के इस रिश्ते में इश्क में बॉर्डर पार हुआ, इससे पहले भी दोनों मुल्कों में इश्क ने अपने पंख फैलाए हैं. आइये जानें इससे पहले किन-किन खिलाड़ियों ने सरहद की हदों को पार किया है.
हसन अली/शामिया आरज़ू: क्रिकेटर्स की लंबी लिस्ट में एक और पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली का नाम जुड़ने जा रहा है. हसन अली भारत के हरियाणा की लड़की शामिया आरज़ू से शादी करने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों जल्द ही शादी करने जा रहे हैं. खबरों के मुताबिक शामिया नाम की ये लड़की भारतीय एयरलाइन में फ्लाइट इंजीनियर है.
शोएब मलिक/सानिया मिर्ज़ा: भले ही इन दिनों हसन अली और शामिया का ज़िक्र ज़ोरों पर हो लेकिन इससे पहले जिस एक जोड़ी पर दोनों मुल्कों की नज़रें टिकी हुई हैं वो है पाकिस्तानी स्टार शोएब मलिक और टीम इंडिया की टेनिस सनसनी सानिया मिर्ज़ा की शादी. इन दोनों ने 12 अप्रेल 2010 को शादी की थी, जिसके बाद से अब तक ये दोनों लाइमलाइट में बने हुए हैं.
ज़हीर अब्बास/रीटा लूथरा: पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक ज़हीर अब्बस की साल 1980 में भारत की रीटा मल्होत्रा से इंग्लैंड में मुलाकात हुई. जिसके बाद दोनों में इश्क हुआ और इस जोड़े ने साल 1988 में शादी कर ली. खबरों के मुताबिक दोनों परिवार भी इस शादी से सहमत थे क्योंकि ज़हीर और रीटा के पिता पहले से ही दोनों को जानते थे.
मोहसीन खान/रीना रॉय: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहसीन खान का नाम भी इस लिस्ट में आता है, उन्होंने साल 1983 में उन दिनों भारतीय बॉलीवुड की सुंदरी रीना रॉय से शादी की थी. रॉनारॉय से शादी करने के लिए उन दिनों बॉलीवुड के दिग्गज अदाकार तैयार थे. लेकिन रीना ने सरहदों को पारकर इश्क की आवाज़ सुनी. रीना ने मोहसीन के लिए फिल्म इंडस्ट्री भी छोड़ दी थी. खुद मोहसीन ने भी लंबे वक्त तक भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में काम किया. लेकिन बाद में इनके रिश्ते में सबकुठ ठीक नहीं रहा और दोनों ने अलग होने का फैसला किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -