Photos: इन भारतीय खिलाड़ियों ने क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद राजनीति की दुनिया में रखा कदम, लिस्ट में कई दिग्गज शामिल
भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों ने खेल में अपनी लोकप्रियता का लाभ दूसरी फील्ड में भी खूब आजमाया है. इसी में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद राजनीति की दुनिया में अपना करियर बनाने का भी फैसला किया. हालांकि इसमें जहां कुछ को यहां सफलता हाथ लगी तो कुछ बुरी तरह विफल भी रहे हैं. (फोटो सोर्स – PTI)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारतीय टीम के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के सफल बाएं हाथ के बल्लेबाजों में की जाती है. क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा कहने के बाद साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान गौतम गंभीर ने राजनीति की दुनिया में अपना पहला कदम रखा था. गंभीर ने भाजपा की टिकट पर पूर्वी दिल्ली से चुनाव लड़ते हुए एकतरफा जीत हासिल की थी. (फोटो सोर्स – PTI)
भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह के नाम वर्ल्ड क्रिकेट में अनगिनत रिकॉर्ड दर्ज हैं. हरभजन साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप और साल 2011 वनडे वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद हरभजन सिंह ने राजनीति की दुनिया में कदम रखा और आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा में सांसद सदस्य के तौर पर शपथ ली. (फोटो सोर्स – PTI)
साल 2002 में खेली गई नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले भारतीय टीम को शानदार जीत दिलाने के बाद मोहम्मद कैफ ने अपनी एक बिल्कुल अलग पहचान बना ली थी. कैफ की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे शानदार फील्डरों में की जाती रही है. कैफ ने साल 2014 में कांग्रेस की टिकट पर फूलपुर से चुनाव तो लड़ा लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा और इसके बाद उन्होंने राजनीति से दूरी बना ली. (फोटो सोर्स – PTI)
भारत क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की बल्लेबाजी का फैन हर क्रिकेट प्रेमी था. अजहर का अंतरराष्ट्रीय करियर जब फिक्सिंग के विवाद के चलते अचानक समाप्त हो गया तो उसके बाद उन्होंने साल 2009 में राजनीति की दुनिया में कदम रखते हुए उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद सीट से सांसद का चुनाव जीता था. (फोटो सोर्स – PTI)
मंसूर अली खान पटौदी की गिनती भारती क्रिकेट के बेहतरीन कप्तानों में की जाती है. क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद मंसूर अली खान पटौदी ने 2 बार लोकसभा का चुनाव लड़ा लेकिन दोनों में ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा. (फोटो सोर्स –गैटी)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -