Photo: भारतीय टीम के इन खिलाड़ियों के पास है सरकारी नौकरी, केएल राहुल से लेकर चहल तक का नाम शामिल
इस समय किसी एक खिलाड़ी को लेकर चर्चा देखने को मिल रही है तो वह केएल राहुल जिनका फॉर्म बेहद ही खराब चल रहा है. साल 2014 में केएल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला कदम रखा था. उसके बाद उन्होंने अपने खेल से सभी को प्रभावित जरूर किया. साल 2018 में केएल को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में सहायक प्रबंधक के तौर पर नियुक्त किया गया था. इसी कारण वह अधिकतर RBI द्वारा जारी होने वाले विज्ञापनों में देखे जाते हैं. (फोटो सोर्स – सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी का सेना के प्रति लगाव हमेशा से देखने को मिला है. क्रिकेट में आने से पहले बतौर टीसी काम करने वाले धोनी को साल 2011 में वर्ल्ड कप जीतने के बाद टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक दी गई थी. (फोटो सोर्स – सोशल मीडिया)
वर्ल्ड क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में से एक पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान भी माना जाता है. उन्होंने अपने खेल के जरिए भारतीय टीम को अकेले दम पर कई मैचों में जीत दिलाई है. साल 2010 में सचिन को खेल में शानदार योगदान के लिए भारतीय वायुसेना ने ग्रुप कैप्टन की मानद रैंक से सम्मानित किया था. (फोटो सोर्स – सोशल मीडिया)
पिछले कुछ सालों में युजवेंद्र चहल का लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. उन्होंने अपनी लेग स्पिन का जलवा सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशी पिचों पर भी दिखाया है. साल 2018 में हरियाणा सरकार द्वारा उन्हें आयकर विभाग में बतौर इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्त किया गया था. (फोटो सोर्स – सोशल मीडिया)
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव जहां अपनी गति से बल्लेबाजों को तकलीफ में डालते हैं, वहीं बचपन में वह सेना या फिर पुलिस की नौकरी करना चाहते थे. उमेश ने क्रिकेट में अपनी प्रतिभा को दिखाते हुए एक सफल तेज गेंदबाज बने. उनकी सरकारी नौकरी को लेकर बात की जाए तो वह भी भारतीय रिजर्व बैंक में सहायक प्रबंधक के पद पर नियुक्त हैं. (फोटो सोर्स – सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -