Photos: भारतीय टीम से खेलने वाले इन क्रिकेटर्स ने जमकर की है पढ़ाई, क्वालिफिकेशन जानकर हो जाएंगे हैरान
इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कहर बरपाने वाले आर अश्विन अपने खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी काफी आगे हैं. अश्विन ने एसएसएन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड ग्रेज़ुएशन (SSN college of Engineering and graduated) से इनफॉर्मेशन साइंस में B.Tech किया है और उन्होंने कॉग्निजेंट टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस के लिए भी काम किया है. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे इन दिनों टीम से बाहर चल रहे हैं. रहाणे खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी काफी आगे हैं. रहाणे ने B.Com में डिग्री ली है. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण का टेस्ट क्रिकेट में सिक्का चलता था. लक्ष्मण क्रिकेट के साथ पढ़ाई में भी काफी आगे रहे हैं. अपनी शुरुआती पढ़ाई के बाद उन्होंने एक मेडिकल छात्र के रूप में दाखिला लिया था. हालांकि, उन्होंने क्रिकेट को अपने करियर के रूप में चुना था. वहीं, उन्हें टेरी विश्वविद्यालय, दिल्ली द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया था. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जवागल श्रीनाथ अपनी तेज़ तर्रार गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते थे. उन्होंने अपने करियर में टेस्ट में 236 और वनडे में 315 विकेट चटकाए हैं. जवागल श्रीनाथ पढ़े-लिखे क्रिकेटर्स में शुमार हैं. उन्होंने इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी में B.Tech किया है. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
पूर्व भारतीय खिलाड़ी और मौजूदा बैटिंग कोच राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज़ों में शुमार हैं. MBA करने दौरान राहुल का टीम इंडिया में सिलेक्शन हो गया था. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 953 विकेट चटकाए हैं, जो अभी तक भारतीय गेंदबाज़ों में सर्वाधिक है. अनिल कुंबले ने पढ़ाई में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की हुई है. उन्होंने यह डिग्री बैंगलोर राष्ट्रीय विद्यालय कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से ली थी. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -