T20 World Cup: इन 6 खिलाड़ियों का टी20 वर्ल्ड कप में खेलना है तय, 16 सितंबर को होगा 15 सदस्यीय टीम का एलान
रोहित शर्मा- भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एशिया कप 2022 में शानदार प्रदर्शन किया. श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 राउंड में इस खिलाड़ी ने 71 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. हालांकि, इस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. रोहित शर्मा का आगामी T20 World Cup 2022 में खेलना तकरीबन तय है. भारतीय फैंस इस खिलाड़ी से T20 World Cup 2022 में शानदार शुरूआत की उम्मीद कर रहे होंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकेएल राहुल- टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल के लिए एशिया कप 2022 खास नहीं रहा. हालांकि, एशिया कप 2022 सुपर-4 राउंड के आखिरी मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ इस ओपनर 61 रनों की शानदार पारी खेली और विराट कोहली के साथ पहले विकेट के लिए 119 रन जोड़े. एशिया कप 2022 में केएल राहुल भले उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हों, लेकिन इस खिलाड़ी का आगामी T20 World Cup में खेलना तकरीबन तय माना जा रहा है. केएल राहुल T20 World Cup में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते दिख सकते हैं.
विराट कोहली- विराट कोहली के फॉर्म पर पिछले लंबे समय से लगातार सवाल उठ रहे थे, लेकिन एशिया कप 2022 में पूर्व भारतीय कप्तान ने अपने बल्ले से आलोचकों को करारा जवाब दिया. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने 61 गेंदों पर नाबाद 119 रनों की पारी खेली. विराट कोहली ने तकरीबन 3 साल बाद यह शतकीय पारी खेली है. विराट कोहली के फॉर्म में आने के बाद भारतीय फैंस आगामी टी20 वर्ल्ड कप में अपने पूर्व कप्तान से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे.
दिनेश कार्तिक- भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को एशिया कप 2022 में ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन आईपीएल के अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस बल्लेबाज ने जिस तरह पारी को फिनिश करने की क्षमता दिखाई, वह काबिले-तारीफ है. साथ ही एशिया कप 2022 में ऋषभ पंत का प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा, ऐसे में यह माना जा रहा है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में दिनेश कार्तिक को ऋषभ पंत के ऊपर तरजीह मिल सकती है.
युजवेंद्र चहल- भारतीय लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल का एशिया कप 2022 में मिला-जुला प्रदर्शन रहा. हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 राउंड मैच में इस लेग स्पिनर ने खासा प्रभावित किया. आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल के बजाय अपने अनुभवी और विकेट टेकर गेंदबाज युजवेन्द्र चहल के साथ उतर सकती है. दरअसल, विकेट निकालने की काबिलियत के कारण टी20 वर्ल्ड कप टीम के लिए युजवेन्द्र चहल की दावेदारी मजबूत है. गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 में इस खिलाड़ी को जगह नहीं मिली थी, जिसके बाद टीम सेलेक्शन पर काफी सवाल उठे थे.
हार्दिक पांड्या- एशिया कप 2022 में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपनी ऑलराउंड क्षमता से खासा प्रभावित किया. पाकिस्तान के खिलाफ लीग मैच में हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाकर भारतीय टीम को शानदार जीत दिलाई. साथ ही इस खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी से भी खासा प्रभावित किया. भारतीय टीम अपने इस ऑलराउंडर से आगामी टी20 वर्ल्ड कप में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रही होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -