In Pics: नशे की वजह से बर्बाद हुआ इन स्टार खिलाड़ियों का करियर, एक रह चुका वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा
किसी भी खेल में एक खिलाड़ी को अपनी फिटनेस बरकरार रखने के लिए लगातार कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी भी जिनका करियर नशे की लत की वजह से बर्बाद हो गया. हम आपको ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहज 21 साल की उम्र में दोहरा शतक लगाकर सुर्खियां बटोरने वाले बाएं हाथ के खिलाड़ी विनोद कांबली का करियर जितनी तेजी के साथ ऊपर ऊठा वैसी वह नीचे भी आ गया. इसके पीछे उनका क्रिकेट की चकाचौंध में खो जाना सबसे बड़ी वजह है. शराब की लत और उसके बाद अनुशासनहीनता की वजह से कांबली का करियर बर्बाद हो गया.
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी प्रवीण कुमार पर बड़े स्तर पर पहुंचने के बाद खुद को वहां की चकाचौंध से नहीं बचा सके. साल 2019 में वह शराब के नशे में मेरठ में एक पड़ोसी से मार-पीट के आरोप में फंस चुके हैं. मामला पुलिस तक पहुंच गया था.
वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से तहलका मनाने वाले न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज जेसी राइडर का अंतरराष्ट्रीय करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. जेसी के करियर के बर्बाद होने की सबसे बड़ी वजह उनकी शराब की लत को माना जाता है.
ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स का करियर शराब की लत और अनुशासनहीनता की वजह से खराब हुआ. साइमंड्स की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ियों में की जाती है, लेकिन साल 2009 में एक मीटिंग को अचानक छोड़कर जाने की वजह से उनके करियर के बुरे दिन शुरू हो गए थे.
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर खिलाड़ी जेम्स फॉकनर के करियर में गिरावट की बड़ी वजह उनकी शराब की लत को माना जाता है. फॉकनर काउंटी क्रिकेट में लंकाशायर की तरफ से खेलते हुए ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस द्वारा शराब के नशे में गाड़ी चलाने के आरोप में भी पकड़े जा चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -