Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Photos: तिलक वर्मा के क्रिकेटर बनने में इस व्यक्ति ने निभाई अहम भूमिका, पहली बार में ही देख लिया था टैलेंट
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए तिलक वर्मा के टीम में चयन से सभी क्रिकेट प्रेमी काफी खुश हैं. तिलक के यहां तक पहुंचने की जर्नी में उनके बचपन के कोच सलाम बायश की काफी अहम भूमिका रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतिलक को सलाम ने टेनिस बॉल खेलते हुए देखने के बाद उनसे पूछा था कि वह किस क्लब से खेलते हैं. इस पर तिलक ने जवाब देते हुए कहा था कि वह सिर्फ यहां रविवार को खेलने आते हैं. उस समय तिलक की उम्र महज 11 साल थी.
तिलक के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से उनके पिता उन्हें क्रिकेट सीखने नहीं भेज सकते थे. कोच सलाम ने तिलक की प्रतिभा को देखते ही पहचान लिया था कि वह एक दिन काफी बड़े खिलाड़ी बनेंगे.
सलाम ने तिलक के पिता को मनाकर उनकी क्रिकेट कोचिंग शुरू कराई. तिलक को सलाम सुबह 6 बजे अपने मोटरसाइकिल पर बरकास से करीब 40 किमी लिंगमपल्ली ले कर आते और शाम में 7 बजे छोड़ने जाते थे. बाद में तिलक के पिता ने एकेडमी के पास ही अपने घर को शिफ्ट कर लिया था.
तिलक जल्द ही हैदराबाद अंडर-16 और 19 टीम का हिस्सा बने. इसके बाद वह साल 2020 में खेले गए अडंर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए चुने गए. तिलक ने 2020-21 की विजय हजारे ट्रॉफी में 2 शतक लगाने के साथ सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा.
तिलक को साल 2022 में हुए आईपीएल ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाने के लिए 1 करोड़ 70 लाख रुपए खर्च कर दिए थे. अपने पहले IPL सीजन में तिलक ने 397 रन जबकि दूसरे सीजन में 343 रन बनाए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -