In Pics: एशिया कप टूर्नामेंट के 5 ऐसे रिकॉर्ड जिनका टूटना असंभव, धोनी के नाम दर्ज हैं 2 रिकॉर्ड
30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप टूर्नामेंट का इंतजार सभी फैंस काफी बेसब्री के साथ कर रहे हैं. वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए इस बार टूर्नामेंट का आयोजन लंबे समय के बाद 50 ओवर फॉर्मेट में किया जा रहा है. हम आपको एशिया कप इतिहास के ऐसे 5 रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका टूटना काफी मुश्किल है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएशिया कप के 50 ओवर फॉर्मेट के इतिहास में पहले विकेट के लिए सर्वाधिक रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज और नासिर जमशेद के नाम पर है. दोनों ही खिलाड़ियों ने साल 2012 में भारत के खिलाफ मुकाबले में पहले विकेट के लिए 224 रनों की साझेदारी की थी.
एशिया कप के एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व स्पिन गेंदबाज अंजता मेंडिस के नाम पर दर्ज है. साल 2008 के एशिया कप फाइनल मुकाबले में मेंडिस ने भारत के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 13 रन देते हुए 6 विकेट हासिल करते हुए टीम को विजेता बनाने में अहम भूमिका अदा की थी.
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर एशिया कप के इतिहास में बतौर कप्तान सर्वाधिक मुकाबले खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने एशिया कप में कुल 14 मुकाबले खेले. इस दौरान टीम साल 2010 के एशिया कप का खिताब धोनी की कप्तानी में जीतने में कामयाब हो सकी थी.
एशिया कप के इतिहास में अभी तक एक मैच में सर्वाधिक रनों की पारी खेलने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर दर्ज है. साल 2012 में हुए एशिया कप में कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मीरपुर के मैदान पर 183 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. यह आज भी एशिया कप के इतिहास में सर्वाधिक रनों की व्यक्तिगत पारी के तौर पर दर्ज है.
एशिया कप के इतिहास में बतौर विकेटकीपर सर्वाधिक डिसमिसल करने का रिकॉर्ड संयुक्त तौर पर धोनी और कुमार संगकारा के नाम पर दर्ज है. दोनों के नाम 36 शिकार करने का रिकॉर्ड दर्ज है. इसके अलावा एशिया कप के एक संस्करण में विकेटकीपर के तौर पर सर्वाधिक डिसमिसल करने का रिकॉर्ड धोनी के नाम दर्ज है जो उन्होंने साल 2018 में हुए एशिया कप में 12 बल्लेबाजों का शिकार कर बनाया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -