In Pics: एशिया की कौन-सी टीम का सोशल मीडिया पर है दबदबा, भारत-पाकिस्तान टीमों की है कितनी फैन फॉलोइंग
30 अगस्त से इस बार एशिया कप का आगाज होगा. इस बार वनडे फॉर्मेट में खेले वाले इस टूर्नामेंट के शुरू होने का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं, लेकिन उससे पहले सोशल मीडिया पर अभी से प्रिडिक्शन का दौर शुरू हो गया है. इस बीच हम आपको उन 5 एशियाई टीमों के बारे में बताने जा रहे जिनकी सोशल मीडिया पर सर्वाधिक फैन फॉलोइंग है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में साल 2009 में कदम रखने वाली अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने अब तक 14 सालों में काफी तेजी से खुद को आगे बढ़ाया है. एशिया कप में भी टीम का अब बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है. अफगान टीम का सोशल मीडिया पर भी फैंस के बीच काफी प्रभाव देखने को मिला है. फेसबुक पर टीम के जहां 3 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. वहीं इंस्टाग्राम पर 3 लाख तो ट्विटर पर 7 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं.
श्रीलंकाई टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव भरा देखने को मिला है. हालांकि पिछले एशिया कप को टीम ने अपने नाम करते हुए सभी को चौंका जरूर दिया था. सोशल मीडिया पर सभी प्लेटफॉर्म पर मिलाकर टीम के इस समय 5 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. इसमें सबसे अधिक 3.8 मिलियन फॉलोअर्स फेसबुक पर हैं.
सोशल मीडिया पर बांग्लादेश टीम भी काफी एक्टिव दिखती है और इसी कारण टीम के सभी प्लेटफॉर्म पर मिलाकर 20.1 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स की संख्या है. सिर्फ फेसबुक पर बांग्लादेश टीम के 14 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वहीं इंस्टाग्राम पर टीम 2.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
एशियाई क्रिकेट में सोशल मीडिया पर बादशाहत के मामले में पाकिस्तान टीम इस समय दूसरे स्थान पर है. टीम के 20.8 मिलियन से भी अधिक फॉलोअर्स की संख्या है. इंस्टाग्राम पर जहां टीम के 2.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वहीं फेसबुक पर 12 मिलियन जबकि ट्विटर पर 6.3 मिलियन फैंस पाकिस्तान टीम को फॉलो करते हैं.
सोशल मीडिया पर भारतीय टीम बाकी एशियाई टीमों के मुकाबले कहीं आगे दिखाई देती है. टीम के इस समय 80 मिलियन से भी फॉलोअर्स की संख्या है. इसमें सर्वाधिक इंस्टाग्राम पर है जहां 29.2 मिलियन फैंस टीम को फॉलो करते हैं. इसके अलावा फेसबुक पर 29 मिलियन जबकि ट्विटर पर लगभग 22 मिलियन फॉलोअर्स की संख्या है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -