टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज़
1# क्रिस गेल: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने वनडे विश्व कप की तर्ज पर 2007 में टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत की थी. इसके अब तक छह संस्करण खेले जा चुके हैं. लोकप्रियता के मामले में क्रिकेट के इस फॉर्मेट ने आसमान की बुलंदी को छुआ. दर्शकों को यह फॉर्मेट इसलिए ज्यादा पसंद आता है, क्योंकि इसमें चौको और छक्को की बरसात होती है. टी20 विश्व कप में अब तक सबसे ज्यादा छक्के वेस्टइंडीज़ के विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस गेल ने लगाए हैं. उनके नाम 60 छक्के हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App2# युवराज सिंह: सिक्सर किंग के नाम से मशहूर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ युवराज सिंह का बल्ला भी टी20 वर्ल्ड कप में खूब गरजा है. उन्होंने टी20 विश्व कप में 33 छक्के लगाए हैं.
3# शेन वॉटसन: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में 31 छक्के लगाए हैं. वह आखिरी बार 2016 टी20 विश्व कप में खेलते दिखे थे.
4# एबी डिविलियर्स: मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स का नाम इस लिस्ट में ना होना आश्चर्य की बात होती. उन्होंने अपने करियर के दौरान टी20 वर्ल्ड कप में कुल 30 छक्के लगाए हैं.
5# महेला जयवर्धने: श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने अपने क्लास के लिए जाने जाते थे. लेकिन मौका मिलने पर वह बड़े बड़े शॉट्स भी खेला करते थे. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में कुल 25 छक्के लगाए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -