Photo: भारतीय क्रिकेट इतिहास के 5 सबसे बड़े विवाद, गांगुली से लेकर धोनी और सचिन भी हैं शामिल
साल 2001 में साउथ अफ्रीका के दौरे के दौरान टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान और उस मैच में रेफरी माइक डेनेस ने लगभग आधी भारतीय टीम के खिलाड़ियों पर खेलने से प्रतिबंध लगा दिया था. डेनेस ने सचिन सहित कई अहम खिलाड़ियों पर बॉल टेम्परिंग का आरोप लगाया था. हालांकि बाद में विवाद को बढ़ता देख आईसीसी ने हस्तक्षेप किया और सभी पर से प्रतिबंध हटा दिया था. (फोटो सोर्स – सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारतीय क्रिकेट इतिहास की अभी तक की सबसे विवादित कोच और कप्तान की जोड़ी यदि कोई होगी तो वह ग्रेग चैपल और सौरव गांगुली की. चैपल ने जहां अपने कार्यकाल के दौरान गांगुली को पूरी तरह से टीम के लिए अनफिट करार दे दिया था वहीं गांगुली ने भी उस दौरान कहा था कि चैपल को भारतीय टीम के साथ जोड़ना उनकी अब तक की सबसे बड़ी गलती है. (फोटो सोर्स – सोशल मीडिया)
आईपीएल के पहले सीजन के दौरान उस समय विवाद देखने को मिला जब पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने एक मैच के दौरान तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था. इस विवाद के बाद हरभजन सिंह को एक मैच के लिए प्रतिबंध का भी सामना करना पड़ा था. वहीं भज्जी इस घटना को लेकर उसके बाद कई बार खेद जता चुके हैं. (फोटो सोर्स – सोशल मीडिया)
साल 2015 में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान पर कर्नाटक के एक सामाजिक कार्यकर्ता जयाकुमार ने आपराधिक मामला दर्ज कराया था. जयाकुमार ने धोनी के खिलाफ धार्मिक भावनाओं के ठेस पहुंचाने के मामले में यह केस उनपर किया था. इसके बाद धोनी ने साल 2016 में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और मामले को रद्द करने की गुहार की लगाई थी. (फोटो सोर्स – सोशल मीडिया)
भारतीय क्रिकेट के 2 बड़े सितारे हार्दिक पांड्या और केएल राहुल साल 2019 में उस समय विवादों में घिर गए थे जब उन्होंने एक शो के दौरान महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी कर दी थी. राहुल ने जहां शो में थोड़ा संभलकर बोला वहीं हार्दिक कुछ ज्यादा ही उस समय बोल गए थे. इसके बाद पांड्या को प्रतिबंध का सामना करना पड़ा था. वहीं सुनील गावस्कर और कई पूर्व भारतीय दिग्गजों से भी उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा था. (फोटो सोर्स – सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -