Sachin Tendulkar & Sourav Ganguly: वनडे क्रिकेट में 300 से ज्यादा मैच, 10000 से ज्यादा रन और 100 विकेट लेने वाले दुनिया के टॉप-5 क्रिकेटर्स की लिस्ट
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के वनडे फॉर्मेट में 300 से ज्यादा मैच खेलने वाले, 10,000 से ज्यादा रन बनाने वाले और 100 या उससे ज्यादा विकेट चटकाने वाले कुछ ही खिलाड़ी मौजूद हैं। ऐसे में जाहिर है कि जिन खिलाड़ियों ने इन सभी उपलब्धियों को हासिल किया होगा, वह महान खिलाड़ियों की लिस्ट में जरूर आते होंगे. आइए हम आपको ऐसे ही टॉप-5 महान खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं. (फोटो - ट्विटर, फेसबुक)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारत के सचिन तेंदुलकर का है। उन्होंने अपने करियर में 463 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें कुल 18,426 बनाए हैं और साथ ही 154 विकेट भी चटकाए हैं.
श्रीलंका के इस धाकड़ खिलाड़ी सनथ जयसूर्या ने अपने करियर में 445 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 13,430 रन और 323 विकेट चटकाए हैं.
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका और दुनिया के महान ऑलराउंडर जैक कैलिस का नाम है. कैलिस ने अपने वनडे करियर में कुल 328 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 11,579 रन और 273 विकेट चटकाए हैं.
भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. उन्होंने अपने करियर में 311 मैच खेले थे, जिसमे उन्होंने 11,363 रन और 100 विकेट लिए चटकाए थे.
श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर तिलकरत्ने दिलशान ने अपने वनडे करियर में 330 मैच खेले थे. अपने इस वनडे करियर में उन्होंने 10,290 रन और 106 विकेट चटकाए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -