Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs IRE T20 Series: आयरलैंड के ये पांच खिलाड़ी हैं दमदार, भारत के लिए खड़ी कर सकते हैं मुसीबत
आयरलैंड के कप्तान एंड्र्यू बालबर्नी दो मैचों की इस टी20 सीरीज में भारतीय टीम के लिये सबसे बड़ी मुसीबत साबित हो सकते हैं. वह अब तक आयरलैंड के लिये 67 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं. इनमें उन्होंने 24.22 की बल्लेबाजी औसत से 1429 रन जड़े हैं. इनका स्ट्राइक रेट 126 का रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App31 वर्षीय आयरलैंड के ऑलराउंडर पॉल स्टर्लिंग काफी अनुभवी क्रिकेटर हैं. वह अब तक 102 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं. 29 से ज्यादा के बल्लेबाजी के औसत से वह 2776 रन जड़ चुके हैं. इनका स्ट्राइक रेट भी दमदार रहा है. स्टर्लिंग 134 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं. यह जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक भी जड़ चुके हैं.
ऑफ स्पिनर एंडी मैक्ब्राइन आयरलैंड की 14 सदस्यीय स्क्वाड में एकमात्र स्पिनर हैं. 29 साल के एंडी 26 टी20 इंटरनेशनल में 21 विकेट चटका चुके हैं. वह कसी हुई गेंदबाजी करने में माहिर हैं. टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने महज 6.39 की इकोनॉमी से रन दिये हैं.
जॉर्ज डॉकरेल आयरलैंड के दिग्गज ऑलराउंडर हैं. वह 93 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 76 विकेट चटका चुके हैं और 446 रन भी बना चुके हैं. गेंदबाजी में इनका इकोनॉमी रेट भी 7 के आसपास है. भारत के लिये यह खिलाड़ी निश्चित तौर पर मुश्किलें पैदा कर सकता है.
आयरिश तेज गेंदबाज क्रेग यंग भारतीय बल्लेबाजों के लिये बड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं. क्रेग अब तक 48 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 48 विकेट झटक चुके हैं. पिछले 5 टी20 मुकाबलों में यह खिलाड़ी 12 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज चुका है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -