एक्सप्लोरर
PHOTO: पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी खूबसूरती के मामले में नहीं किसी से कम, देती हैं बॉलीवुड अभिनेत्रियों को टक्कर
दुनिया में महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के खेल के साथ-साथ उनकी खूबसूरती को लेकर भी चर्चा देखने को मिलती है, जिसमें पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम खिलाड़ी भी किसी मामले में कम नहीं हैं.
![दुनिया में महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के खेल के साथ-साथ उनकी खूबसूरती को लेकर भी चर्चा देखने को मिलती है, जिसमें पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम खिलाड़ी भी किसी मामले में कम नहीं हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/06/903716f7be736a7870301ab1ef87d9b41678088263534582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जावेरिया खान (फोटो सोर्स - जावेरिया खान/इंस्टाग्राम)
1/5
![पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान सना मीर की गिनती शानदार खिलाड़ियों में की जाती है. सना सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 120 वनडे और 106 टी20 मुकाबले खेले हैं. (फोटो सोर्स – सना मीर/इंस्टाग्राम)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/06/ac0c0231e1af34233d4844edc43f7c9cd1e87.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान सना मीर की गिनती शानदार खिलाड़ियों में की जाती है. सना सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 120 वनडे और 106 टी20 मुकाबले खेले हैं. (फोटो सोर्स – सना मीर/इंस्टाग्राम)
2/5
![साल 2008 में पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाली जावेरिया खान ने अब तक टीम के लिए 116 वनडे मैचों में 2885 रन बना चुकी हैं. वहीं 112 टी20 मैचों में जावेरिया के नाम पर 2018 रन दर्ज हैं. वनडे में जावेरिया के नाम पर 2 शतक भी दर्ज हैं. (फोटो सोर्स – जावेरिया खान/इंस्टाग्राम)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/06/87c548bad2f3fe615f8a20f09973a5576e599.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साल 2008 में पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाली जावेरिया खान ने अब तक टीम के लिए 116 वनडे मैचों में 2885 रन बना चुकी हैं. वहीं 112 टी20 मैचों में जावेरिया के नाम पर 2018 रन दर्ज हैं. वनडे में जावेरिया के नाम पर 2 शतक भी दर्ज हैं. (फोटो सोर्स – जावेरिया खान/इंस्टाग्राम)
3/5
![सिर्फ 15 साल की उम्र में पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने वाली बिस्माह महरुफ का करियर काफी शानदार रहा है. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 124 वनडे और 132 टी20 मुकाबले अभी तक खेले हैं. महरुफ के नाम पर दोनों फॉर्मेट में जोड़कर 5000 से अधिक रन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दर्ज हैं. (फोटो सोर्स – बिस्माह महरुफ/इंस्टाग्राम)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/06/604f52297a1fb13d84f397ab843b5048f62e0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सिर्फ 15 साल की उम्र में पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने वाली बिस्माह महरुफ का करियर काफी शानदार रहा है. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 124 वनडे और 132 टी20 मुकाबले अभी तक खेले हैं. महरुफ के नाम पर दोनों फॉर्मेट में जोड़कर 5000 से अधिक रन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दर्ज हैं. (फोटो सोर्स – बिस्माह महरुफ/इंस्टाग्राम)
4/5
![पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर खिलाड़ी आलिया रियाज जो अभी तक पाक टीम के लिए 100 से अधिक मैच खेल चुकी हैं, उनकी खूबसूरती को लेकर अक्सर चर्चा देखने को मिलती है. आलिया रियाज ने अब तक पाकिस्तान के लिए 53 वनडे और 72 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने वनडे में 985 और टी20 में 784 रन बनाए हैं. (फोटो सोर्स – आलिया रियाज/इंस्टाग्राम)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/06/89ba3edab3a08625df6b40c0190505f09a3f3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर खिलाड़ी आलिया रियाज जो अभी तक पाक टीम के लिए 100 से अधिक मैच खेल चुकी हैं, उनकी खूबसूरती को लेकर अक्सर चर्चा देखने को मिलती है. आलिया रियाज ने अब तक पाकिस्तान के लिए 53 वनडे और 72 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने वनडे में 985 और टी20 में 784 रन बनाए हैं. (फोटो सोर्स – आलिया रियाज/इंस्टाग्राम)
5/5
![कायनात इम्तियाज की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे खूबसूरत महिला खिलाड़ियों में की जाती है, जिनके फैंस पूरे क्रिकेट वर्ल्ड में देखने को मिल जायेंगे. कायनात ने अभी तक पाकिस्तान के लिए 19 वनडे और 21 टी20 मुकाबले खेले हैं. कायनात ने बतौर गेंदबाज अभी तक वनडे में अभी तक 10 और टी20 में 8 विकेट हासिल किए हैं. (फोटो सोर्स – कायनात इम्तियाज/इंस्टाग्राम)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/06/180831be3fd6bd9206bf41fbe574540ceba2f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कायनात इम्तियाज की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे खूबसूरत महिला खिलाड़ियों में की जाती है, जिनके फैंस पूरे क्रिकेट वर्ल्ड में देखने को मिल जायेंगे. कायनात ने अभी तक पाकिस्तान के लिए 19 वनडे और 21 टी20 मुकाबले खेले हैं. कायनात ने बतौर गेंदबाज अभी तक वनडे में अभी तक 10 और टी20 में 8 विकेट हासिल किए हैं. (फोटो सोर्स – कायनात इम्तियाज/इंस्टाग्राम)
Published at : 06 Mar 2023 01:21 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)