Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Year Ender 2023: इस साल पांच भारतीय बल्लेबाजों ने पार किया हजार रन का आंकड़ा, जानें टॉप पर कौन है काबिज
शुभमन गिल इस साल टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन जड़ने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने इस साल भारत के लिए 47 इंटरनेशनल मैच खेले और 2126 रन बनाए. इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 48.31 का रहा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2023 में टीम इंडिया के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन जड़ने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं. कोहली ने इस साल 34 मुकाबलों में 66.68 की लाजवाब बल्लेबाजी औसत से 1934 रन जड़े.
रोहित शर्मा यहां तीसरे पायदान पर हैं. उन्होंने इस साल भारतीय टीम के लिए 34 मैच खेले और 51.28 की बल्लेबाजी औसत से कुल 1795 रन जड़े.
सूर्यकुमार यादव भी इस लिस्ट में शामिल है. सूर्या ने साल 2023 में भारत के लिए 40 मैचों में 33.23 की औसत से 1130 रन बनाए.
केएल राहुल यहां पांचवें पायदान पर हैं. उन्होंने भारत के लिए 29 इंटरनेशनल मैचों में 57.78 की बल्लेबाजी औसत से 1098 रन जड़े हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -