Photos: IPL में Chris Gayle के बाद के इस खिलाड़ी ने बनाया है हाईएस्ट स्कोर, टॉप 5 में सिर्फ दो भारतीय
आईपीएल 2022 की शुरुआत होने वाली है. इसके लिए सभी टीमें तैयारी में जुट गई हैं. इस सीजन से पहले अगर हम खिलाड़ियों के रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो वह काफी प्रभावी रहा है. अगर इस टूर्नामेंट में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें क्रिस गेल का नाम सबसे पहले आएगा. इस लिस्ट में टॉप 5 खिलाड़ियों में सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appक्रिस गेल आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर हैं. गेल ने एक मुकाबले में 175 रन बनाए थे. यह इस टूर्नामेंट का आईएस्ट स्कोर है.
गेल के ओवर ऑल रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 142 मैचों में 4965 रन बनाए हैं. इस दौरान गेल ने 6 शतक जड़े हैं. इसके साथ-साथ उन्होंने 31 अर्धशतक भी लगाए हैं.
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ब्रैंडन मैक्कुलम हैं. मैक्कुलम ने एक मुकाबले में 158 रन बनाए थे. यह आईपीएल में दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है.
मैक्कुलम ने अब तक खेले 109 मैचों में 2880 रन बनाए हैं. उन्होंने आईपीएल में 2 शतक और 13 अर्धशतक जड़े हैं.
आईपीएल के एक मैच में सबसे ज्यादा निजी स्कोर बनाने के मामले में एबी डिविलियर्स तीसरे स्थान पर हैं. डिविलियर्स ने एक मुकाबले में 133 रन बनाए थे.
अगल डिविलियर्स के ओवर ऑल रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उन्होंने 184 मैचों में 5162 रन बनाए हैं. वे इस टूर्नामेंट में 3 शतक और 40 अर्धशतक लगाए हैं.
आईपीएल में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने के मामले में केएल राहुल चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने एक पारी में 132 रन बनाए थे.
इस लिस्ट में ऋषभ पंत पांचवें स्थान पर हैं. पंत ने एक पारी में 128 रन बनाए थे. उन्होंने अब तक खेले 94 मैचों में 3273 रन बनाए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -