U19 Women's T20 WC Final: भारत के इन 5 खिलाड़ियों ने किया बेस्ट परफॉर्मेंस, जानें किसने बनाए सबसे ज्यादा रन
टीम इंडिया ने वीमेंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया है. भारतीय टीम ने फाइनल मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया. शेफाली वर्मा की टीम को जीत के लिए 69 रनों का लक्ष्य मिला था. वहीं, टीम इंडिया ने 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवीमेंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में कई भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार खेल का नजारा पेश किया. जहां बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया वहीं गेंदबाजों ने विपक्षी गेंदबाजों पर कहर बरपाया. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
वहीं, भारतीय टीम की कप्तान शेफाली वर्मा ने 172 रन बनाए. शेफाली वर्मा इस टूर्नामेंट में तीसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं. भारतीय कप्तान के बल्ले से 7 मैचों में 24.57 की औसत से 172 रन निकले. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
वीमेंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की ओपनर श्वेता सेहरावत ने सबसे ज्यादा रन बनाए. इस खिलाड़ी ने 7 मैचों में 99 की औसत से 297 रन बना डाले. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
वीमेंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए पार्श्वी चोपड़ा ने सबसे ज्यादा विकेट झटके. पार्श्वी चोपड़ा ने 5 मैचों में 7.11 की औसत से 9 विकेट झटके. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
इसके अलावा वीमेंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में श्वेता सेहरावत ने 99 की औसत से रन बनाए. यह इस टूर्नामेंट में किसी बल्लेबाज का सबसे ज्यादा एवरेज है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -