IND vs AUS ODIs Stats: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैचों में इन भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर, टॉप पर हैं कपिल देव
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज कपिल देव हैं. इस दिग्गज ऑलराउंडर ने कंगारू टीम के खिलाफ 41 मैचों में 27.68 की बॉलिंग एवरेज से 45 विकेट चटकाए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनेड में दूसरे सबसे सफल भारतीय गेंदबाज अजित आगरकर रहे हैं. आगरकर ने 21 मैचों में 28.41 की औसत से 36 विकेट लिए हैं.
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी तेज गेंदबाज हैं. पूर्व भारतीय गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 मैचों में 36.78 की बॉलिंग एवरेज से 33 विकेट चटकाए हैं.
हरभजन सिंह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैचों में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. इस पूर्व स्पिनर ने 35 मैचों में 32 विकेट लिए हैं. इस दौरान इनका बॉलिंग एवरेज 46.43 रहा है.
भारतीय लीजेंड स्पिनर अनिल कुंबले ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 वनडे मैचों में 31 विकेट झटके हैं. वह इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर हैं. कुंबले ने इस दौरान 40.29 की एवरेज से बॉलिंग की.
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान भी यहां पांचवें पायदान पर हैं. पठान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 वनडे मुकाबलों में 35.96 की औसत से 31 विकेट हासिल किए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -