T20 सीरीज़ के लिए न्यूज़ीलैंड ने दिया 2 युवाओं को मौका, कप्तान केन विलियमसन की वापसी
घर में खेली गई वनडे सीरीज़ को भारत के हाथों 3-0 से सीरीज़ गंवाने के बाद अब न्यूज़ीलैंड टीम की नज़रें टी20 सीरीज़ पर है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appन्यूज़ीलैंड क्रिकेट ने सीरीज़ के बाकी बचे दोनों मुकाबलों से पहले ही 6 फरवरी से तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए अपनी 14 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है.
केन विलियमसन की कप्तानी में मेज़बान टीम टी20 सीरीज़ में दो युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दे रही है. नाइट्स के ऑल-राउंडर डैरिल मिशेल को पूरी सीरीज़, जबकि ब्लेयर टिकनर को तीसरे टी20 के लिए टीम में चुना गया है.
ऑल-राउंडर मिशेल को हाल ही में बर्गर किंग सुपर स्मैश कैम्पेन और न्यूज़ीलैंड ए के लिए वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन की वजह से टीम में चुना गया है. जबकि टिकनर, हेमिल्टन में खेले जाने वाले तीसरे मुकाबले में लॉकी फर्ग्युसन को रिप्लेस करेंगे.
इसके अलावा टी20 टीम में चोटिल जिमी निशम के स्थान पर डग ब्रेसवेल को चुना गया है.
इसके अलावा कप्तान केन विलियमसन भी आराम से लौटकर भारत के खिलाफ टी20 टीम में हेनरी निकल्स के स्थान पर वापसी कर रही है. श्रीलंका के खिलाफ केन की गैर-हाज़िरी में टिम साउदी ने कप्तानी संभाली थी.
वहीं न्यूज़ीलैंड की टीम ने वनडे में टीम के खराब प्रदर्शन के बावजूद टी20 सीरीज़ से प्रमुख गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट को आराम देने का फैसला किया है. अब ये फैसला कितना सही साबित होती है ये सीरीज़ में ही पता चलेगा.
न्यूज़ीलैंड की टीम इस प्रकार है. केन विलियमसन, डग ब्रेसवेल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, स्कॉट कुगालाएजन, डैरिल मिशेल, कॉलिन मुनरो, मिशेल सैंटनर, टिम सीफर्ट, इश सोढ़ी, टिम साउदी, रॉस टेलर, ब्लेयर टिक्नर.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -