IND vs AUS Final: भारत को चैंपियन बनाएंगे ये 5 सूरमा खिलाड़ी! ऑस्ट्रेलिया का होगा बेड़ा गर्क
अंडर-19 वर्ल्ड कप में अब तक मुशीर खान का बल्ला जमकर चला है. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 6 मैचों में 2 शतक की मदद से 338 रन बनाए हैं. फैंस को यही उम्मीद है कि उनका बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में भी जमकर चलेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारतीय टीम के कप्तान उदय सहारन इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के संकटमोचन बनकर उभरे हैं. टीम जब भी मुश्किल में नजर आई है कप्तान उदय ने सामने से आकर टीम को संभाला है. उदय इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. उनके बल्ले से अब तक 389 रन निकल चुके हैं. जिसमें 1 शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं.
भारतीय टीम के फिरकी गेंदबाज सौम्य पांडे को इस वर्ल्ड कप में कोई भी टीम सही से पढ़ नहीं पाई है. इस फिरकी गेंदबाज ने अब तक 6 मैचों में 17 विकेट अपने नाम किए हैं. फाइनल में भी इस गेंदबाज से काफी उम्मीदें रहेंगी.
अंडर-19 वर्ल्ड कप में सचिन धास का भी बल्ला जमकर चला है. उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में अफ्रीका के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेली थी. सचिन अबतक 6 मैचों में 294 रन बना चुके हैं. फाइनल में भी वह भारत को चैंपियन बनान के लिए अपना पूरा दमखम लगाते हुए नजर आएंगे.
भारतीय टीम के गेंदबाज नमन तिवारी के लिए भी यह वर्ल्ड कप खास रहा है. वह इस सीजन 5 मैचों में 10 विकेट झटक चुके हैं. फाइनल में अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह इंडियन टीम को चैंपियन बनाने के लिए अपना पूरा दमखम लगाते हुए नजर आ सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -