In Pics: किसी का पैसे ने किया दिमाग खराब तो कोई निकला सुपरफ्लॉप; ये अंडर-19 स्टार्स उम्मीदों पर नहीं उतर सके खड़े
भारतीय टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2012 जीता था. इस भारतीय टीम के कप्तान उनमुक्त चंद थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में शतक बनाया था. लेकिन आज यह खिलाड़ी गुमनाम है. दरअसल, इस खिलाड़ी को आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार मौके मिले, लेकिन उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारतीय टीम 2022 में अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन बनी. इस टीम के कप्तान यश धुल थे. वर्ल्ड कप में यश धुल का प्रदर्शन शानदार रहा था, लेकिन अब तक आईपीएल में यश धुल ने निराश किया है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
पृथ्वी शॉ की कप्तानी में टीम इंडिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 अपने नाम किया था. पृथ्वी शॉ से भारतीय फैंस को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन इस बल्लेबाज ने आईपीएल के अलावा डोमेस्टिक मैचों में निराश किया है. साथ ही टीम इंडिया में मिले सीमित मौके का फायदा नहीं उठा पाए. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
प्रियम गर्ग अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 में टीम इंडिया के कप्तान थे. उस वक्त प्रियम गर्ग ने अपने खेल से खासा प्रभावित किया था. इसके बाद आईपीएल में मौके मिले, लेकिन यह बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुआ. आईपीएल में प्रियम गर्ग के नाम 23 मैचों में 273 रन दर्ज है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
राज अंगद बावा भारतीय अंडर-19 टीम के स्टार ऑलराउंडर थे. अंडर-19 वर्ल्ड कप में राज अंगद बावा ने अपनी अलग पहचान बनाई थी. इसके बाद पंजाब किंग्स ने भारी-भरकम राशि खर्च कर राज अंगद बावा को अपने साथ जोड़ा, लेकिन आईपीएल में राज अंगद बावा का प्रदर्शन फीका रहा. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -