बेहद खूबसूरत हैं Usman Khawaja की वाइफ Rachel McLellan, शादी के लिए बदलना पड़ा था धर्म
इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे एशेज़ सीरीज़ के चौथे टेस्ट में 137 रनों की धमाकेदार पारी खेलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा के साथ- साथ उनकी वाइफ रेचल (Rachel McLellan) भी सुर्खियों में आ गई हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल, उस्मान ख्वाजा की करीब ढाई साल बाद ऑस्ट्रेलियाई में वापसी हुई है और उन्होंने दमदार वापसी करते हुए शतक जड़ दिया. ख्वाजा के शतक पूरा करने पर उनकी वाइफ रेचल ने बेटी के साथ स्टैंड में जश्न मनाया. इसके बाद से रेचल भी चर्चा में आ गई हैं.
पाकिस्तान मूल के ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा और रेचल की शादी साल 2018 में हुई थी. दोनों की एक बेटी भी है.
उस्मान ख्वाजा और उनकी वाइफ रेचल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. दोनों अपनी तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं.
ख्वाजा और रेचल शादी के वक्त भी खूब सुर्खियों में आए थे. दरअसल, रेचल को ख्वाजा के साथ शादी करने के लिए अपना धर्म बदलना पड़ा था. रेचल ने इस्लाम धर्म अपनाकर ख्वाजा के साथ शादी की थी.
उस वक्त रेचल के धर्म बदलने पर काफी विवाद हुआ था. लेकिन ख्वाजा का कहना था कि रेचल ने अपनी मर्ज़ी से अपना धर्म बदला है. उन्हें किसी ने मजबूर नहीं किया.
रेचल ने ख्वाजा के साथ 2016 में सगाई की थी और फिर शादी से पहले इस्लाम अपनाया था. दोनों की शादी इस्लामी रीति रिवाज़ से हुई थी.
बता दें कि वैसे रेचल एक कैथेलिक क्रिश्चियन हैं. शादी के बाद रेचल ने कहा था कि उन्होंने ख्वाजा की मदद से इस्लाम को जाना और फिर प्रभावित होकर अपना धर्म बदलने का फैसला किया. (सभी तस्वीरें रेचल के इंस्टाग्राम से ली गई हैं.)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -