In Pics: ऐसा दिखेगा वाराणसी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, 450 करोड़ की आएगी लागत, कई सुविधाओं से होगा लैस
वाराणसी के गंजारी में 30 एकड़ की जमीन पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनेगा. शनिवार को पीएम मोदी ने इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस एनिमेटेड तस्वीर में देखा जा सकता है कि मैच देखने आए दर्शक कहां अपनी गाड़ियां खड़ी कर सकेंगे. साथ ही यह स्टेडियम बाहर से देखने पर कैसा लगेगा. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
इस शिलान्यास के बाद पीएम मोदी ने कहा कि यह स्टेडियम स्वयं महादेव को समर्पित है. उन्होंने कहा कि इसकी बनावट में छत से लेकर फ्लटलाइट्स और पवेलियन तक हर जगह काशी शहर और महादेव से जुड़ी चीजों की झलक देखने को मिलेगी. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
वाराणसी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की फ्लडलाइट्स त्रिशूल के तरह होगा. इस शिलान्यास के बाद पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एनिमेटेड तस्वीरें शेयर की हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
इसके अलावा स्टेडियम की छत चारो तरफ एक जैसी नहीं होगी. अर्धचंद के आकार की छत पर शाम के समय मैदान का नजारा बेहद मनोरम नजारा देखने को मिलेगा. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -