Photos: वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ बरपाया कहर, 5 विकेट लेकर तोड़े कई रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में वरूण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. इस गेंदबाज ने 4 ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट झटके. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया) इस सीरीज में वरूण चक्रवर्ती का प्रदर्शन शानदार रहा है. अब तक पहले 3 मैचों में वरूण चक्रवर्ती ने 8.50 की एवरेज से 10 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में टॉप पर हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
आंकड़े बताते हैं कि वरूण चक्रवर्ती ने 16 टी20 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है. जिसमें इस गेंदबाज ने 14.76 की एवरेज से 29 विकेट लिए हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया) वरूण चक्रवर्ती ने इंटरनेशनल टी20 फॉर्मेट में 6.85 की इकॉनमी और 12.93 की स्ट्राइक रेट से विकेट लिए हैं. इस फॉर्मेट में वरूण चक्रवर्ती का बेस्ट बॉलिंग फिगर 17 रन देकर 5 विकेट है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)

बहरहाल, वरूण चक्रवर्ती ने इंटरनेशनल टी20 फॉर्मेट में दूसरी बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. इससे पहले वरूण चक्रवर्ती का बेस्ट बॉलिंग फिगर 17 रन देकर 5 विकेट था. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
भारत के अन्य गेंदबाजों की बात करें तो कुलदीप यादव ने टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2 बार 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है. कुलदीप यादव ने 40 टी20 मैचों में 2 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
वहीं, भुवनेश्वर कुमार ने 87 टी20 मैचों में 2 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है, लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने महज 16 टी20 मैचों में यह कारनामा कर दिखाया. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -