Virat Kohli B'Day: विराट के इंटरनेशनल करियर के 10 यादगार लम्हों की तस्वीरें
विराट कोहली ने अपना पहला इंटरनेशनल शतक दिसंबर 2009 में लगाया. श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में उन्होंने 114 गेंद पर 107 रन की पारी खेली थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवर्ल्ड कप 2011 फाइनल में उन्होंने छोटी लेकिन अहम पारी खेलकर टीम इंडिया की जीत में खास किरदार निभाया था. सचिन और सहवाग के जल्द आउट हो जाने के बाद उन्होंने 35 रन बनाते हुए गौतम गंभीर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 83 रन जोड़े थे.
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक जमाना हर भारतीय क्रिकेटर का सपना होता है. विराट कोहली ने यह सपना जनवरी 2012 में पूरा किया. उन्होंने एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 116 रन की पारी खेली.
टी20 वर्ल्ड कप 2016 में विराट कोहली ने टीम इंडिया को सेमीफाइनल में यादगार एंट्री दिलाई. उन्होंने मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 51 गेंद पर नाबाद 82 रन बनाते हुए भारत को अंतिम-4 में पहुंचाया.
साल 2014 के इंग्लैंड दौरे पर विराट बुरी तरह नाकाम रहे. इसे लेकर उनकी बहुत ज्यादा आलोनचाएं भी हुई. इसके बाद 2018 में उन्होंने इंग्लैंड दौरे टेस्ट सीरीज की 10 पारियों में दो शतक और तीन अर्धशतक की बदौलत 593 रन जड़कर आलोचकों को जवाब दिया.
भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज 2018-19 में जीती. उस वक्त टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली थे. उन्होंने अपनवी लीडरशिप में टीम इंडिया को 2-1 से जीत दिलाई. यह टीम इंडिया और विराट के लिए ऐतिहासिक पल था.
वर्ल्ड कप 2019 में भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान इंडियन फैंस स्टीव स्मिथ को 2018 के बॉल टेंपरिंग मामले को लेकर हूटिंग कर रहे थे. यहां विराट कोहली उनके सपोर्ट में आए और फैंस से यह सब बंद करने का इशारा किया.
सितंबर 2019 में विराट टेस्ट मैच जीतने के मामले में सबसे सफल कप्तान बने. उन्होंने एमएस धोनी की 27 टेस्ट जीत के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा था.
साल 2019 के बाद विराट कोहली करीब ढाई साल तक एक भी शतक नहीं लगा पाए थे. एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने यह सिलसिला तोड़ा. इस मुकाबले में उन्होंने 61 गेंद पर 122 रन जड़े. यह उनके लिए एक यादगार लम्हा रहा.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अपने करियर की यादगार पारी खेली. उन्होंने ग्रुप स्टेज के एक मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 53 गेंद पर 82 रन की नाबाद पारी खेलते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई. यह जीत इसलिए खास रही क्योंकि टीम इंडिया एक वक्त 31 रन पर 4 विकेट खोकर संकट में थी. यहां से विराट ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर भारत को 160 का टारगेट चेज़ कराया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -