In Pics: विराट कोहली के वो पांच बयान, जिन्होंने फैलाई सनसनी, लंबे वक्त तक रही इनकी चर्चा
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला जब नहीं बोल रहा होता है तो उनके आलोचक एक भी मौका उन्हें घेरने का नहीं छोड़ते हैं. कोहली का वर्ल्ड क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में अभी तक बल्ले से काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है और मौजूदा समय में 75 अंतरराष्ट्रीय शतक अभी तक लगा चुके हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविराट कोहली सिर्फ अपने शानदार रिकॉर्ड के लिए नहीं बल्कि अपने कुछ बयानों के लिए भी काफी सुर्खियों में रहे हैं. जिसके बाद हम आपको कोहली के कुछ ऐसे ही बयानों के बारे में बताने जा रहे हैं.
साल 2021 में इंग्लैंड के दौरे पर जब भारतीय टीम को सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में पारी और 76 रनों से हार का सामना करना पड़ा था, उसके बाद कोहली से जब पत्रकार वार्ता के दौरान पूछा गया कि इंग्लैंड के गेंदबाजों ने पैड पर काफी गेंदबाज की जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने रन बनाने के मौके को गंवा दिया. इसके जवाब ने कोहली ने सिर्फ धन्यवाद कहा. जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.
साल 2021 में इंग्लैंड दौरे से पहले हुई वर्चुअल प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान जब कोहली से पूछा गया कि उनके लिए पिछला इंग्लैंड का दौरा एक बल्लेबाज के तौर पर काफी बेहतर रहा था क्या वह इस बार वह कुछ और अधिक उम्मीद के साथ वहां जा रहे हैं. कोहली ने सिर्फ नहीं कहते हुए जवाब दिया और सभी को चौंका दिया था.
साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में जब भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से मात मिली थी, तो उस समय पत्रकार वार्ता के दौरान कोहली से रोहित शर्मा को टीम से ड्रॉप करने को लेकर सवाल पूछा गया. इसपर कोहली ने शानदार तरीके से जवाब देते हुए कहा था कि यदि आपको विवाद चाहिए तो मैं रोहित को ड्रॉप कर देता हूं.
वर्ल्ड क्रिकेट में विराट कोहली और जेम्स एंडरसन जब भी आमने-सामने होते हैं तो सभी क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित दिखाई देते हैं. इसी बीच जब साल 2021 कोहली से एंडरसन का सामना करने को लेकर टेस्ट सीरीज से पहले सवाल पूछा गया था तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि मैं सिर्फ बल्लेबाजी करुंगा.
साल 2020 में भारतीय टीम को जब न्यूजीलैंड के दौरे पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में करारी मात मिली थी, उसके बाद दूसरे मैच की पत्रकार वार्ता के दौरान कोहली से मैदान पर उनके व्यवहार को लेकर सवाल पूछा गया जिसमें उन्होंने केन विलियमसन को गुस्से में पवेलियन की तरफ जाने का इशारा किया था. इसपर कोहली ने जवाब देते हुए कहा कि आपको क्या लगता है? आपको जब पूरी घटना की जानकारी हो उसी के बाद आप यहां आकर सवाल पूछे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -