Virat vs Rohit: रोहित शर्मा से पांच गुना ज्यादा है विराट कोहली की नेटवर्थ
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की कुल संपत्ति 215 करोड़ के करीब है. रोहित शर्मा बीसीसीआई के कॉन्ट्रेक्ट के तहत 'ग्रेड ए प्लस' कैटेगरी में शामिल हैं. इस ग्रेड के तहत उनकी सालाना सैलरी 7 करोड़ रुपए है. इसके अलावा उन्हें हर मैच के लिए अलग फीस भी मिलती है. उनकी वनडे मैच फीस 3 लाख, एक टेस्ट की फीस 5 लाख और एक टी20 मैच का फीस 1.5 लाख है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरोहित शर्मा को अपनी IPL फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस से भी एक सीजन के लिए 16 करोड़ रुपए मिलते हैं. इसके अलावा वह कई ब्रांड्स का प्रमोशन भी करते हैं. उनका रियल स्टेट में भी निवेश है.
रोहित शर्मा मुंबई के वर्ली में एक 4 बीएचएके अपार्टमेंट में रहते हैं, जिसकी कीमत करीब 30 करोड़ रुपए है. उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं. इनमें मर्सिडिज बेंज, टोयोटा सुजुकी और लैबोरगिनी उरुस कारें शामिल हैं. उनके पास सुजुकी हायाबुसा बाइक भी है.
विराट कोहली की नेटवर्थ रोहित से लगभग 5 गुना है. वह करीब 1050 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं. विराट कोहली भी बीसीसीआई के 'ग्रेड ए प्लस' कैटेगरी में शामिल हैं. यानी उन्हें भी सालाना 7 करोड़ सैलरी मिलती है. विराट की मैच फीस भी रोहित के जितनी ही है.
IPL में विराट को रोहित से एक करोड़ कम सैलरी मिलती है. RCB उन्हें एक सीजन के लिए 15 करोड़ रुपये चुकाती है. इसके साथ ही विराट ब्रांड प्रमोशन और अन्य निवेश के जरिए खूब पैसे कमाते हैं. वह लगभग 18 ब्रांड के लिए विज्ञापन करते हैं.
विराट कोहली के पास लग्जरी कारों का बड़ा काफिला है. उनके पास मर्सिडीज, ऑडी, बीएमडब्ल्यू और वॉक्सवेगन कारें हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -