Virat Kohli और Umesh Yadav ने इस अंदाज में दी हेड कोच, बॉलिंग और फील्डिंग कोच को 'विदाई', देखें तस्वीरें
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री, बॉलिंग कोच भारत अरुण और फील्डिंग कोच रामाकृष्णन श्रीधर का कार्यकाल पूरा हो गया है. बीसीसीआई ने टीम का नया हेड कोच राहुल द्रविड़ को नियुक्त किया है, जबकि बॉलिंग और फील्डिंग कोच के नामों का ऐलान जल्द हो जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारतीय स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने इन तीनों कोच को ट्विटर पर फोटो शेयर कर आगे के लिए बधाई दी हैं और उनके कार्यकाल में हासिल अनुभव के लिए आभार जताया है. गौरतलब है कि विराट कोहली ने भी भारतीय टीम की T20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी है.
कोहली ने ट्वीट किया, आप सभी के साथ एक टीम के रूप में हमारी सभी यादों और अद्भुत यात्रा के लिए धन्यवाद. आपका योगदान अपार रहा है और भारतीय क्रिकेट इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा. आपको जीवन में आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं.
इधर टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने भी हेड कोच रवि शास्त्री, बॉलिंग कोच भारत अरुण और फील्डिंग कोच रामाकृष्णन श्रीधर को ट्विटर के जरिए धन्यवाद देते हुए आगे के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
उमेश यादव ने ट्वीट किया, रवि, भरत अरुण और श्रीधर भाई के मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद. यह सीखने का एक अच्छा अनुभव था और मैं आपको शुभकामनाएं देता हूं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -