विश्व कप 2019 में भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ यह खास रिकॉर्ड
विश्व कप 2019 के सेमीफाइलन मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के साथ ही भारतीय टीम का टूर्नामेंट में सफर खत्म हो गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटूर्नामेंट के लीग स्टेज में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और अपने 9 मुकाबलों में से 7 में जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल किया था.
सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से नाकाम साबित रही और टॉप ऑर्डर का एक भी बल्लेबाज रन नहीं पाया.
ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली सिर्फ एक-एक रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए.
हालांकि सेमीफाइनल में मिली हार के बाद टीम और फैंस को निराशा जरूर हुई है लेकिन इसके बावजूद विश्व कप में कप्तान विराट कोहली के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
विराट कोहली विश्व कप 2019 में कुल 443 रन बनाए. कोहली विश्व कप के इतिहास में संयुक्त रूप से साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ के साथ दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने बिना कोई शतक लगाए 400 से अधिक रन बनाए हैं.
विराट कोहली ने इस विश्व कप में कुल पांच अर्द्धशतक लगाए लेकिन वह एक बार भी उसे शतक में नहीं बदल पाए.
विराट से पहले विश्व कप में इस तरह की बल्लेबाजी ऑस्ट्रेलिया के डेविड बून ने की थी जिन्होंने साल 1987 के विश्व कप में बिना कोई शतक लगाए 447 रन बनाए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -