Photos: जब कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मीरपुर में खेली थी 183 रनों की पारी, बनाया था वनडे करियर का हाईएस्ट स्कोर
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेट विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 साल पूरे कर लिए. कोहली ने अपने करियर के दौरान कई यादगार पारियां खेलीं. वे टीम इंडिया के मैच विनर प्लेयर हैं. कोहली ने वनडे करियर का हाईएस्ट स्कोर पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था. यह उनके लिए यादगार पारी रही थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल एशिया कप 2012 में भारत और पाकिस्तान के बीच मीरपुर में मैच खेला गया. यह टूर्नामेंट का पांचवां मुकाबला था. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 329 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत के लिए कोहली नंबर 3 पर बैटिंग करने आए. उन्होंने 148 गेंदों में 183 रन बनाए. भारत ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया था. यह कोहली के वनडे करियर का अभी तक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा.
कोहली ने वनडे क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. वे वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 12000 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. कोहली ने 242 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था. वे एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले प्लेयर भी हैं. कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 10 शतक लगाए हैं.
गौरतलब है कि कोहली ने अभी तक 275 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 12898 रन बनाए हैं. कोहली ने इस फॉर्मेट में 46 शतक और 65 अर्धशतक लगाए हैं. कोहली ने शानदार फील्डिंग भी की है. वे 142 कैच भी ले चुके हैं.
कोहली ने वनडे के साथ-साथ टेस्ट और टी20 फॉर्मेट में भी शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने 111 टेस्ट मैचों में 8676 रन बनाए हैं. कोहली इस फॉर्मेट में 29 शतक और 29 अर्धशतक लगा चुके हैं. वे 115 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 4008 रन बना चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -