Photos: विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 15 साल, देखें 'किंग कोहली' के 15 रिकॉर्ड्स
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला कदम 18 अगस्त 2008 को रखा था और इसके बाद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार अपने बल्ले से एक से एक शानदार रिकॉर्ड बनाने का काम किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वर्तमान समय में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में कोहली दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के नाम जहां 100 इंटरनेशनल सेंचुरी दर्ज हैं. वहीं कोहली अब तक 76 शतक लगाने में कामयाब हो चुके हैं.
विराट कोहली के नाम पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक सर्वाधिक बार प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने का खिताब दर्ज है. कोहली ने 20 बार इस अवार्ड को अपने नाम किया है.
वनडे फॉर्मेट में विराट कोहली के नाम पर अब तक 142 कैच लेने का कारनामा दर्ज है. एक भारतीय खिलाड़ी के तौर पर कोहली दूसरे फील्डरों के मुकाबले अब तक इस फॉर्मेट में सर्वाधिक कैच पकड़ चुके हैं.
वनडे क्रिकेट में विराट कोहली अब तक 7000 रन से लेकर 12000 रनों तक पहुंचने के मामले में सबसे तेज खिलाड़ी साबित हुए हैं. वहीं कोहली को 13 हजार रन पूरे करने के लिए सिर्फ 102 रन और बनाने हैं और इस मुकाम को भी वह सबसे तेज खिलाड़ी के तौर पर हासिल करना लगभग तय है.
वनडे क्रिकेट में कम से कम 50 पारियों में सर्वाधिक औसत के मामले में विराट कोहली पहले स्थान पर काबिज हैं. कोहली का 275 वनडे मैचों में अब तक 57.3 का बल्लेबाजी औसत देखने को मिला है.
एक देश के खिलाफ सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में विराट कोहली पहले स्थान पर काबिज हैं. कोहली ने अब तक श्रीलंका के खिलाफ सभी फॉर्मेट में मिलाकर कुल 10 शतक दर्ज हैं.
विराट कोहली के नाम पर इस समय इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. कोहली ने अब तक अंतरराष्ट्रीय टी20 में 4008 रन बनाए हैं.
वर्तमान समय में एक्टिव खिलाड़ियों में विराट कोहली के नाम पर सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. कोहली अब तक तीनों फॉर्मेट में मिलाकर कुल 25,582 रन बना चुके हैं.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मौजूदा समय में एक्टिव खिलाड़ियों में विराट कोहली के नाम पर सर्वाधिक बार 150 या उससे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. कोहली इस कारनामे को 16 बार करने में कामयाब हो चुके हैं.
विराट कोहली एशियाई क्रिकेट के पहले ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में जाकर टेस्ट सीरीज जीतने का कारनामा किया है. कोहली के नेतृत्व में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर साल 2018-19 में 2-1 से मात दी थी.
बतौर भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम पर सभी फॉर्मेट में मिलाकर सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. कोहली ने कप्तान के तौर पर कुल 12883 रन बनाए हैं.
मौजूदा समय में एक्टिव खिलाड़ियों में टेस्ट फॉर्मेट में सर्वाधिक 200 या उससे अधिक का स्कोर करने के मामले में कोहली पहले स्थान पर हैं. इंटरनेशनल डेब्यू के बाद से कोहली यह कारनामा 7 बार कर चुके हैं.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली डेब्यू के बाद से तीनों ही फॉर्मेट में मिलाकर सर्वाधिक बार अर्धशतकीय पारी खेलने के मामले में पहले स्थान पर काबिज हैं. कोहली के नाम पर 131 अर्धशतक दर्ज हैं.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के बाद सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द मैच खिताब जीतने के मामले में विराट कोहली दूसरे स्थान पर काबिज हैं. सचिन ने जहां अपने करियर में यह अवार्ड 76 बार जीता तो वहीं कोहली अब तक 63 बार इसे अपने नाम कर चुके हैं.
विराट कोहली अब तक अपने करियर में किसी दूसरे खिलाड़ी के मुकाबले सर्वाधिक 9 बार आईसीसी अवार्ड को अपने नाम करने में कामयाब हो चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -