Virat Kohli Luxury Watches: विराट कोहली के पास है महंगी घड़ियों का शानदार कलेक्शन, इनकी कीमत और खासियत के बारे में यहां जानिए
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के पास एक से बढ़कर एक महंगी घड़ियों का कलेक्शन है. इन घड़ियों की कीमत लाखों में हैं. विराट अक्सर अपने लुक्स और स्टाइल की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. विराट की महंगी घड़ियों की लिस्ट में Patek Philippe Nautilus, Rolex Daytona सहित कई अन्य ब्रांड्स शामिल हैं. नीचे की स्लाइड पर डालें एक नजर. (तस्वीरें: सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविराट कोहली के पास रोलेक्स Datejust कंपनी की 41 मिलीमीटर स्लेट डायल घड़ी है, जिसकी कीमत करीब 7 लाख रुपये है. इस पूरी घड़ी में रोमन नंबर्स बने हुए हैं. इसका ब्रेसलेट स्टेनलेस स्टील से बना हुआ है. (फोटो: सोशल मीडिया)
विराट कोहली के पास ब्लैक डायल Daytona घड़ी भी मौजूद है, जिसकी कीमत 20 लाख रुपये है. इस घड़ी में सेराक्रोम का ब्लैक बजल भी है, जो इसे काफी स्टनिंग लुक देता है. (फोटो: सोशल मीडिया)
विराट कोहली के पास Patek Philippe Aquanaut घड़ी है, जिसकी बाजार में कीमत 30 से 35 लाख रुपये है. इस घड़ी का लुक अट्रैक्टिव है और यह लिमिटेड एडिशन है. (फोटो: सोशल मीडिया)
विराट के पास Rolex DayDate 40 घड़ी है, जिसकी कीमत करीब 27 लाख रुपये है. इसके स्लेट डायल पर ऑफ सेंटर डिस्क में सेकेंड टाइम जोन डिस्प्ले भी बना हुआ है. (फोटो: सोशल मीडिया)
विराट के एक्सपेंसिव वॉच कलेक्शन में Patek Philippe Nautilus भी शामिल है, जिसकी बाजार में कीमत 57 लाख रुपये है. विराट अक्सर यह घड़ी पहने नजर आते हैं. (फोटो: सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -