31 साल के हुए विराट: मेहनत के इस सरताज को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज विराट कोहली आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकोहली ने साल 2008 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था.
विराट अब तक कुच 82 टेस्ट, 239 वनडे और 72 टी20 और 177 आईपीएल मैच खेल चुके हैं.
विराट ने वनडे के 239 मैचों में कुल 11520 रन बनाए हैं. कोहली दुनिया के दूसरे ऐसे बल्लेबाज हैं जो सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अब सिर्फ सचिन से पीछे हैं.
विराट के नाम वनडे में कुल 43 शतक हैं. वो अब सचिन के 49 शतक से सिर्फ 6 शतक पीछे हैं.
पिछले साल अक्टूबर के महीने में विराट वनडे में 10,000 रन बनाने वाले दुनिया के सबसे तेज बल्लेबाज बने थे.
विराट का जन्म साल 1988 में दिल्ली में हुआ था. वो अब तक कुल 69 शतक और 98 अर्धशतक मार चुके हैं. उनके नाम कुल 21,036 इंटरनेशनल रन हैं.
विराट को आईसीसी क्रिकेट ऑफ द ईयर अवार्ड साल 2017,18. आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड साल 2018, आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड साल 2012, 17,18, अर्जुना अवार्ड साल 2013, पद्मश्री साल 2017. राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड साल 2018 मिल चुका है.
अगस्त साल 2019 में वो दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बने जिन्होंने 10 सालों में 20,000 इंटरनेशनल रन बनाए. उन्होंने पॉन्टिंग के 18,962 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा था.
फॉर्ब्स के मुताबिक विराट भारत के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी सालाना इनकम 25 मिलियन डॉलर है. वो वर्ल्ड रैंक 100 के भीतर शामिल हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -