महंगी कार और घड़ियों के शौकीन हैं विराट कोहली, जीते हैं बेहद लग्जरी लाइफ
क्रिकेट जगत में 'रन मशीन' और 'किंग कोहली' के नाम से मशहूर भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे और टेस्ट कप्तान विराट कोहली अपने लाजवाब खेल के अलावा अपने शौक के लिए भी पहचाने जाते हैं. वैसे तो कोहली अपनी बेमिसाल फिटनेस की वजह से चर्चा में रहते हैं, लेकिन फिटनेस और इस खेल के अलावा कोहली को महंगी कारों और कीमती घड़ियों का भी बेहद शौक है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकोहली बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं. उनके पास दुनिया की एक से बढ़कर एक शानदार चीजें हैं. वह फोर्ब्स की लिस्ट में 196 करोड़ रुपये की सालाना कमाई के साथ सबसे अमीर क्रिकेटर हैं.
कोहली के पास कई महंगी कारें हैं, लेकिन वह अक्सर ऑडी A8 क्वाट्रो से घूमते दिखते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली की इस फेवरेट कार की कीमत दो करोड़ रुपये है. जर्मन निर्माता कंपनी ऑडी की इस कार को कोहली ने पांच साल पहले 2015 में खरीदा था.
कोहली के महंगी घड़ियों का भी काफी शौक है. रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली जो घड़ी पहनते हैं, उसकी कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये है. इसके अलावा उन्हें महंगे कपड़ो और जूतों का भी शौक है.
विराट कोहली के पास मुंबई के वर्ली में एक आलीशान फ्लैट है. इस फ्लैट को विराट-अनुष्का ने अपनी शादी से पहले 2016 में खरीदा था. इस अपार्टमेंट से पूरा मुंबई शहर और अरब सागर साफ दिखाई देता है. इसकी कीमत लगभग 34 करोड़ रुपये है. (सभी तस्वीरें विराट कोहली के इंस्टाग्राम से ली गई हैं)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -