IND vs WI ODI Series: भारत-वेस्टइंडीज वनडे मैचों में इन बल्लेबाजों का रहा है दबदबा, टॉप पर हैं विराट कोहली
विराट कोहली भारत-वेस्टइंडीज के बीच हुए वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 39 मैचों में 72 की औसत से 2235 रन बनाए हैं. कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 शतक भी जड़े हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. सचिन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 39 मैच खेले हैं. इनमें उन्होंने 52.43 की औसत से 1573 रन बनाए हैं.
भारत-वेस्टइंडीज के बीच वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर भी भारतीय खिलाड़ी ही मौजूद है. ये खिलाड़ी हैं रोहित शर्मा. रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 33 वनडे मैचों में 60.92 की औसत से 1523 रन बनाए हैं.
डेसमंड हायनस ने भारत के खिलाफ 36 मुकाबलों में 42.40 की औसत से 1357 रन बनाए हैं. वे इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं.
वर्तमान में टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ भारत-विंडीज वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवे खिलाड़ी हैं. द्रविड़ ने विंडीज के खिलाफ 40 वनडे मैचों में 42.12 की औसत से 1348 रन बनाए हैं.
यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का भी बल्ला भारत के खिलाफ जमकर बोला है. इन्होंने भारत के खिलाफ 41 वनडे मुकाबलों में 32.53 की औसत से 1334 रन बनाए हैं.
वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल इस लिस्ट में 7वें स्थान पर हैं. इन्होंने 46 मैचों में 35.64 की औसत से 1319 रन बनाए हैं.
वेस्टइंडीज के ही रामनरेश सरवन दोनों देशों के बीच सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाजों की इस लिस्ट में 8वें पायदान पर हैं. सरवन ने 31 मैचों में 58.90 की दमदार औसत से 1296 रन बनाए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -