मोटापे की वजह से विराट ने RCB से किया था बाहर, अब सरफराज़ ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखते ही मचाया धमाल
सरफराज़ खान ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के ज़रिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया और शानदार पारी खेल सुर्खियां बटोरी थीं. कुछ इसी तरह 2016 के आईपीएल में भी सरफराज़ ने धमाल मचाकर सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन फिर उसी सीज़न विराट कोहली ने उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से बाहर कर दिया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटूर्नामेंट में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सरफराज़ ने 10 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 35 रन जड़े थे. खुद कोहली ने भी सरफराज़ की इस पारी को सराहा था, लेकिन फिर सरफराज़ को अनफिट बताते हुए कोहली ने ड्रॉप कर दिया था.
'नवभारत टाइम्स' को दिए एक इंटरव्यू में सरफराज़ ने बताया था कि कोहली ने उन्हें फिटनेस पर काम करने की सलाह दी थी. सरफराज़ ने बताया कि उन्होंने बिरयानी छोड़ी और वज़न कम किया.
लेकिन इन सारी चीज़ों के बावजूद भी सरफराज़ ने हिम्मत बनाए रखी और घरेलू क्रिकेट में वो लगातार परफॉर्म करते रहे.
अंतत: उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली. रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज़ लगातार टीम इंडिया का दरवाज़ा खटखटाते रहे और जगह हासिल की.
गौरतलब है कि डेब्यू पारी में ही सरफराज़ ने 66 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 62 रनों की पारी खेल सुर्खियां बटोरीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -