India vs Australia: कप्तान विराट कोहली ने इन्हें दिया पहले वनडे में जीत का श्रेय
विराट ने इस जीत के बाद कहा, ''मुश्किल गेम थे, मुझे लगता है हमने गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया. हम फंस गए थे लेकिन धोनी और केदार के रूप में अनुभवी खिलाड़ियों के बीच हुई साझेदारी से हमे जीत मिली.''
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआगे कप्तान कहा, ''शानदार, 10 ओवरों में सिर्फ 35 रन. उसने बेहद टाइट लाइन से गेंदबाज़ी और अपने हिसाब से फील्ड सेट की. वो फील्डिंग में भी शानदार हैं. साथ ही अब वो कॉन्फिडेंट भी दिख रहे हैं, सिर्फ गेंदबाज़ी या बल्लेबाज़ी ही नहीं बल्कि बल्लेबाज़ी में भी वो खुद पर विश्वास दिखा रहे हैं.''
हालांकि उनके अलावा उन्होंने कलुदीप यादव और मोहम्मद शमी की भी तारीफ की और कहा, ''जिस तरह से शमी इस फॉर्मेट में आए हैं, मैंने उन्हें पहले ऐसा नहीं देखा.''
केदार जाधव ने 87 गेंदों की अपनी पारी में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 81 रन बनाए. वहीं धोनी ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 72 गेंदों में छह चौके और एक छक्के के साथ 59 रन बनाए.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे मुकाबले को भारत ने 6 विकेट अपने नाम कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत के सामने 237 रनों का लक्ष्य रखा.
विराट ने मैच के बाद रविन्द्र जडेजा के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की और इशारो-इशारो में ही ये संदेश दिया कि रविन्द्र जडेजा विश्वकप टीम का हिस्सा हो सकते हैं. क्योकि वो उनके प्रदर्शन से बेहद प्रभावित नज़र आ रहे हैं.
टीम इंडिया के इस प्रदर्शन से भारतीय कप्तान विराट कोहली भी बेहद खुश हैं, उन्होंने केदार जाधव और एमएस धोनी की तारीफ की लेकिन एक ऐसे खिलाड़ी को लेकर कई ऐसी बातें कहीं जिसके विश्वकप में जाने को लेकर अभी संशय है.
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 48.2 ओवरों में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस जीत में भारत के सबसे बड़े हीरो रहे केदार जाधव और एमएस धोनी.
237 रनों का पीछा करते हुए एक वक्त पर भारत ने 99 के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद धोनी और जाधव ने शानदार 141 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को जीत तक पहुंचाकर ही दम लिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -