Virat Kohli ने खत्म किया शतकों का सूखा, 1021 दिन बाद जड़ी सेंचुरी; बनाए कई रिकॉर्ड
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने 61 गेंदों पर 12 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 122 रनों की पारी खेली. इससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान ने नवंबर 2019 में अपना आखिरी इंटरनेशनल शतक बनाया था. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविराट कोहली का इंटरनेशनल टी20 में यह पहला शतक है. इस तरह विराट कोहली टी20 फॉर्मेट में अब तक 6 बार शतक का आंकड़ा पार कर चुके हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
विराट कोहली इंटरनेशनल टी20 मैचों में भारत के लिए सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में विराट कोहली ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में 118 रनों की पारी खेली थी. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है. पूर्व कंगारू कप्तान के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 71 शतक हैं. वहीं, सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा 100 शतक हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल भी टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए शतक बना चुके हैं. रोहित शर्मा के नाम इंटरनेशनल टी20 मैचों में 2 शतक दर्ज है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी पारी के दौरान विराट कोहली ने 24 हजार इंटरनेशनल रनों का आंकड़ा पार किया. साथ ही पूर्व भारतीय कप्तान ने इंटरनेशनल 250 छक्के जड़ने का कारनामा भी किया. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -