Photos: इन तीन भारतीय क्रिकेटरों की कमाई जानकर उड़ जाएंगे आपको होश, एक तो पीता है 4000 रुपये लीटर वाला पानी!
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली अक्सर अपनी कमाई को लेकर चर्चाओं में रहते हैं. कोहली न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के अमीर क्रिकेटर्स में शुमार हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2023 में उनकी कुल नेट वर्थ 1050 करोड़ रुपए की है. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविराट कोहली कई तरीकों से पैसा कमाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो वो सबसे ज़्यादा पैसा विज्ञापन के ज़रिए कमाते हैं. अपनी कमाई के अलावा कोहली पीने वाले पानी को लेकर भी सुर्खियां बटोरते रहते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, किंग कोहली ब्लैक वॉटर पीते हैं. जिसके एक लीटर की कीमत 3000-4000 रूपए के बीच होती है. विराट कोहली ने हाल ही में अपने 25000 इंटरनेशनल रन पूरे किए हैं. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
मौजूद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी अमीर क्रिकेटर्स में शुमार हैं. रोहित शर्मा इन दिनों खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं. अगर रोहित शर्मा की कुल नेट वर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2023 में उनकी कुल नेट वर्थ 214 करोड़ के करीब है. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
रोहित शर्मा भी विज्ञापन के ज़रिए अच्छा खासा पैस कमाते हैं. रोहित ड्रीम इलेवन, ओप्पो, सीएट, एडिडास और निसान जैसी कई कम्पनियों के विज्ञापन के ज़रिए पैसा कमाते हैं. (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद से ही तमाम तरह के बिज़नेस कर रहे हैं. इसमें खेती अव्वल नंबर पर हैं. धोनी अपने फॉर्म हाउस में खेती करते हैं. बीते कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया के ज़रिए एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें वो ट्रेक्टर चलाते हुए दिखाई दे रहे थे. (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
वहीं उनकी कुल नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2023 में उनकी कुल नेटवर्थ 1030 करोड़ के करीब है. महेंद्र सिंह धोनी कई जगहों पर निवेश करके अच्छी कमाई करते हैं. धोनी क्रिकेट के बाद बिज़नेस में भी शानदार दिमाग लगाते हैं. (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -