IND vs SA ODI Series: भारतीय बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीका में मेजबानों के खिलाफ जड़े हैं 9 शतक, ये हैं हमारे शतकवीर
दक्षिण अफ्रीका में विराट कोहली ने मेजबान टीम के खिलाफ वनडे मैचों में 3 शतक जड़ी हैं. वे एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका में प्रोटियाज के खिलाफ एक से ज्यादा शतक जड़ी हैं. विराट ने यहां 15 वनडे मैचों में 83 के दमदार औसत से 833 रन बनाए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटेस्ट और वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीका में मेजबान टीम के खिलाफ एकमात्र शतक जड़ा है. उन्होंने यहां 22 वनडे मैचों में 553 रन बनाए हैं.
शिखर धवन ने भी यहां शतक जड़ी है. उन्होंने 10 वनडे मैचों में 51.75 की औसत से 414 रन बनाए हैं.
पूर्व भारतीय कप्तान और वर्तमान में BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली के नाम भी दक्षिण अफ्रीका में एक शतक दर्ज है. गांगुली ने यहां 9 वनडे मैचों में 43.44 की औसत से 391 रन बनाए हैं.
दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर चल रहे रोहित शर्मा यहां के मैदानों पर कुछ खास सफल तो नहीं रहे लेकिन उन्होंने यहां एक शतक जरूर जड़ा है. रोहित ने यहां 14 वनडे मैचों में 19.69 की औसत से 256 रन बनाए हैं.
डब्ल्यू वी रमण ने यहां साल 1992 में अपने एकमात्र दौरे में यहां शतक जड़ा है. इन्होंने 5 वनडे मैचों में यहां 42 की औसत से 210 रन बनाए हैं.
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युसूफ पठान के नाम भी यहां एक शतक दर्ज है. युसूफ ने 2011 के दक्षिण अफ्रीकी टूर में मेजबान टीम के खिलाफ शतक जड़ा था. इन्होंने 3 मैचों में 55 की औसत से 166 रन बनाए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -